सांसद फूलपुर ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का किया उद्घाटन

सांसद ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का किया अवलोकन,सांसद ने स्वीप कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगो को दिलायी शपथ

विजय कुमार पटेल,मंडल प्रभारी : प्रयागराज। जिला पंचायत परिसर में बुधवार को तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार भी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश दिवस-2024 की थीम ‘‘उत्तर प्रदेश की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत’’ है।

यह भी पढ़ें :प्रयागराज के सौंदर्यीकरण के संबंध में मेला अधिकारी कुंभ मेला की अध्यक्षता में हुई बैठक संपन्न

आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी, संगोष्ठी, उद्यमी सम्मेलन, विविध सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकास परक नीतियों से उत्तर प्रदेश विकास की ओर लगातार अग्रसर है। उन्होंने लोगो से आह्वाहन करते हुए कहा कि हम सभी लोग उत्तर प्रदेश के विकास में अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विकास में सहभागी बनें। केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगो को उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश जनसंख्या, क्षेत्रफल, आर्थिक, सांस्कृतिक विविधता के मामले में किसी बड़े देश से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और देश को आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां पर विभिन्न क्षेत्रों में विकास की अपार सम्भावनाएं विद्यमान है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने कानून व्यवस्था के क्षेत्र में, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में, अवसंरचना के विकास क्षेत्र में बहुत तीव्रगति से प्रगति किया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत परिसर में उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अन्तर्गत पाण्डुलिपि की चित्र प्रदर्शनी, कृषि विभाग, डूडा, होम्योपैथिक, पंचायतीराज विभाग,, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा उत्पादों/संचालित योजनाओं की लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने एक-एक विभागों के स्टाॅलों पर जाकर योजनाओं एवं उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा, जिससे लोगो को योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके तथा वे उसका लाभ उठा सके।  सांसद के साथ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने भी लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर सांसद ने स्वीप कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत परिसर में उपस्थित लोगो को शपथ दिलायी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

यह भी पढ़ें :प्रयागराज के सौंदर्यीकरण के संबंध में मेला अधिकारी कुंभ मेला की अध्यक्षता में हुई बैठक संपन्न