बहराइच में सांसद खेल महाकुंभ: महसी और तेजवापुर की टीमों ने मारी बाजी

तेजवापुर में हुआ भव्य आयोजन, खिलाड़ियों का उमड़ा उत्साह

रिपोर्ट : अभिषेक शुक्ला : बहराइच। बहराइच के लोकसभा क्षेत्र-56 के अंतर्गत महसी तहसील के बड़नापुर ब्लॉक मुख्यालय के सामने तेजवापुर में आज जिला स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन हुआ। इस आयोजन में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल और खो-खो जैसे खेलों में बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं कराई गईं।

यह भी पढ़ें : असहाय विकलांग महिला के घर चोरी, पुलिस ने कार्रवाई से किया इनकार

MP Khel Mahakumbh in Bahraich: Mahsi and Tejwapur teams wonइस भव्य आयोजन का उद्घाटन लोकसभा सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि श्री रमाकर पांडेय उपस्थित रहे। आयोजन में पहुंचे गणमान्य अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

खेलों में दिखा जबरदस्त जोश

प्रतियोगिता में बलहा और महसी ब्लॉक के करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न खेलों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिनमें खिलाड़ियों का जबरदस्त जोश नजर आया।

खेलों के फाइनल मुकाबलों के परिणाम एक नजर में :

– खो-खो (बालक वर्ग) – महसी बनाम तेजवापुर, विजेता: महसी
– खो-खो (बालिका वर्ग) – तेजवापुर बनाम महसी, विजेता: तेजवापुर
– कबड्डी (बालक वर्ग) – महसी बनाम तेजवापुर, विजेता: महसी
– कबड्डी (बालिका वर्ग) – तेजवापुर बनाम महसी, विजेता: तेजवापुर
– वॉलीबॉल (बालक वर्ग) – तेजवापुर बनाम महसी, विजेता: तेजवापुर
– वॉलीबॉल (बालिका वर्ग) – तेजवापुर बनाम महसी, विजेता: महसी

एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
100 मीटर दौड़
– बालक वर्ग: रवि सिंह (महसी) प्रथम, फरमान अली (तेजवापुर) द्वितीय, खुशीराम (महसी) तृतीय
– बालिका वर्ग: साक्षी (तेजवापुर) प्रथम, चाँदनी (महसी) द्वितीय, रोशनी (तेजवापुर) तृतीय

200 मीटर दौड़
– बालक वर्ग: मोहम्मद दिलशान (महसी) प्रथम, फरमान अली (तेजवापुर) द्वितीय, मोनू (महसी) तृतीय
– बालिका वर्ग: चाँदनी (महसी) प्रथम, मीना (तेजवापुर) द्वितीय, साक्षी (तेजवापुर) तृतीय

400 मीटर दौड़
– बालक वर्ग: शिवा कश्यप प्रथम, लखविंदर सिंह द्वितीय, ऋषि मिश्रा तृतीय
– बालिका वर्ग: साक्षी पाल प्रथम, तरन्नुम बानो द्वितीय, कलावती तृतीय

800 मीटर दौड़
– बालक वर्ग: शिवा कश्यप (महसी) प्रथम, फरमान अली (तेजवापुर) द्वितीय, लखविंदर सिंह (महसी) तृतीय
– बालिका वर्ग: साक्षी पाल (तेजवापुर) प्रथम, तरन्नुम बानो (महसी) द्वितीय, कलावती (तेजवापुर) तृतीय

खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन

MP Khel Mahakumbh in Bahraich: Mahsi and Tejwapur teams wonमुख्य अतिथि डॉ. आनंद कुमार गोंड ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी हैं, बल्कि अनुशासन और टीम वर्क भी सिखाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर बीडीओ तेजवापुर, खेल शिक्षक श्री जगदीश प्रसाद, श्री विनोद यादव, श्री अजय सरोज, श्री पंकज कुमार, श्री राजकुमार, श्री प्रमोद कुमार, श्री राकेश पासवान, श्री मोहम्मद आरिफ, श्री चंदन कुमार, श्री देवेंद्र कुमार, श्री प्रदीप जी, श्री अवधेश कुमार समेत कई शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

अंत में हुआ आभार प्रदर्शन

कार्यक्रम के समापन पर क्रीड़ा अधिकारी बहराइच आनंद कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और खेलप्रेमियों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की बात कही।

यह भी पढ़ें : असहाय विकलांग महिला के घर चोरी, पुलिस ने कार्रवाई से किया इनकार