मोतिहारी में ज़मीन कारोबारी की हत्या, पेट्रोल लेकर बुलाया और कनपटी पर मार दी गोली।
पेट्रोल लेकर बुलाया और कारोबारी की जान ले ली गई। मिली जानकारी के अनुसार, विवेक सिंह को किसी ने फ़ोन किया कि गाड़ी का पेट्रोल ख़त्म हो गया है, पेट्रोल लेकर आ जाओ। फ़ोन आने के बाद विवेक बोतल में पेट्रोल लेकर अपने बुलेट से लक्ष्मीपुर के पास पहुंचा और अपनी बाइक को खड़ा किया। वह इंतजार कर ही रहा था तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आएं और उसके पास विवेक के कंधे पर हाथ रख बात करने लगा। बात करते-करते दोनों में से एक युवक ने विवेक के कनपटी में पिस्तौल सटाकर गोली मारी और वहां से फरार हो गए।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार मोतिहारी (बिहार )।
बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है। जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना मोतिहारी के लक्ष्मीपुर के पास घटी है। मृत्यु युवक की पहचान अरेराज ओपी क्षेत्र के रढ़िया गांव के रहने वाले 25 वर्षीय विवेक सिंह के रूप में हुई है।
मोतिहारी में युवक की हत्या………
मृतक विवेक सिंह ठेकेदारी के साथ कुरियर और ज़मीन का करोबार करता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात, डीएसपी सदर जितेश पांडेय समेत के थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी। एसपी के अनुसार, प्रथम दृष्टता आपसी रंजिश में हत्या की जाने बात सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें – नहीं गई चीन की चालबाज़ी, भूटान में डोकलाम के पास बसाएं 22 गांव, भारत पर इसका कैसा असर?
पेट्रोल लेकर बुलाया और ले ली जान………..
मिली जानकारी के अनुसार, विवेक सिंह को किसी ने फ़ोन किया कि गाड़ी का पेट्रोल ख़त्म हो गया है, पेट्रोल लेकर आ जाओ। फ़ोन आने के बाद विवेक बोतल मैं पेट्रोल लेकर अपनी बुलेट से लक्ष्मीपुर के पास पहुंचा और अपनी बाइक को खड़ा किया। वह इंतजार कर ही रहा था। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आएं और उसके पास रूक कर विवेक के कंधे पर हाथ रख के बात करने लगे, बात करते-करते दोनों में से एक युवक ने कनपटी में पिस्तौल सटाकर गोली मारी और वहां से फरार हो गया। गोली की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने इलाज़ के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक विवेक के मामा आलोक झा ने बताया है कि 24 नवंबर को उसकी शादी हुई थी। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। किसने घटना को अंजाम दिया है? घटना की जांच के लिए सदर टू एफ एस एल और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है। घटना की जांच के लिए हत्या का कारण प्रथम दृष्टता आपसी रंजिश प्रतीत हो रहा है- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण।
यह भी पढ़ें – कौशांबी में अस्पताल से घर जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर।