मोबाइल लूटकर करते थे ऑनलाइन शॉपिंग, वेस्ट में स्नैचर का भंडाफोड़।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, गिरोह के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है, इनकी पहचान वंश, हिमांशु, सोनू चौहान और आशु एवं सोनू चौधरी के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि सोनू चौधरी का गाजियाबाद के प्रताप विहार सेक्टर 12 में चौधरी मेडिकल स्टोर है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार ग्रेटर नोएडा (नई दिल्ली)। ग्रेटर नोएडा के सेंट्रल नोएडा पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसके सदस्य नशे के शौकीन थे। मोबाइल लूटकर और उसका लॉक तोड़कर ऑनलाइन शॉपिंग करते थे। पुलिस ने इस गिरोह को पड़कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्री नेत ने यूपी सरकार की फजीहत करवा दी।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, गिरोह के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है। इनकी पहचान वंश ,हिमांशु, सोनू चौहान, आशु और सोनू चौधरी के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि सोनू चौधरी का गाजियाबाद के प्रताप विहार सेक्टर 12 में चौधरी मेडिकल स्टोर है। बदमाश यहां पर लूट के मोबाइल लेकर आते थे, और उसके बदले में सोनू चौधरी उन्हें नशीली दवाई देता था।
वंश, हिमांशु, सोनू चौहान का काम मोटरसाइकिल चोरी करना और फिर उसका उपयोग कर राह चलते लोगों से मोबाइल लूट लेना था।
यह भी पढ़ें – लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्री नेत ने यूपी सरकार की फजीहत करवा दी।
छीने गए मोबाइल को सोनू चौधरी से मिलवा लेते थे, जो उसका lock तोड़कर ऑनलाइन शॉपिंग कर लेता था।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह द्वारा 14 सितंबर को राधा स्काई गार्डन के पास, 8 अगस्त को चेरी काउंटी के समीप, 7 अक्टूबर को और 17 अक्टूबर को दादा-दादी पार्क गौर सिटी के समीप कई मोबाइल लूट की घटना की गई थी। जिसमें नशे के शौकीन बदमाशों मोबाइल लूटकर उसका लॉक तोड़कर ऑनलाइन शॉपिंग करने का काम किया।