विधायक गोपाल मंडल का बयान वायरल – बोले, “मैं डेली चुम्मा भी लेता हूं”… देखें वायरल Video

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

रिपोर्ट: अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। बिहार की राजनीति में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में भागलपुर जिले के नवगछिया में आयोजित होली मिलन समारोह में उनका डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक महिला गायिका के साथ ठुमके लगाते नजर आए थे। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे न सिर्फ डांस को लेकर सफाई देते दिख रहे हैं, बल्कि ऐसा बयान भी दे रहे हैं, जिस पर विवाद होना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, बिना वैध दस्तावेज भारत में घुसने की कर रहा था कोशिश

“मैं डांस ही नहीं, डेली चुम्मा भी लेता हूं” – गोपाल मंडल

MLA Gopal Mandal's statement viral - said, "I take Daily Kiss too" ... Watch viral videoनवगछिया के इसी होली मिलन कार्यक्रम में जब मशहूर अंगिका और भोजपुरी गायक सुनील छैला बिहारी पहुंचे, तो मंच पर विधायक गोपाल मंडल भी मौजूद थे। वहीं पर उन्होंने कहा – “मैं भी कलाकार हूं, कोई भी धुन बजे तो खुद को रोक नहीं पाता। लोग कहते हैं कि मैं डांस करता हूं, लेकिन मैं तो डेली चुम्मा भी लेता हूं। मैं सिर्फ नेता ही नहीं, अभिनेता भी हूं।”

देखें विधायक का वायरल Video 👇

उनका यह बयान सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। उन्होंने आगे कहा –”अगर कोई कहता है कि विधायक डांस कर रहा है, तो इसमें क्या दिक्कत है? मुख्यमंत्री को भड़काने का काम मत कीजिए। संगीत के बिना कोई नहीं रह सकता। अगर अच्छी धुन बजे, तो पागल आदमी भी हंसने लगता है, जानवर भी ध्यान से सुनता है। संगीत से जिसे प्रेम नहीं, वह पत्थर दिल इंसान है।”

“बच्चों की तरह चुम्मा लेता हूं” – विधायक की सफाई

MLA Gopal Mandal's statement viral - said, "I take Daily Kiss too" ... Watch viral video

विधायक गोपाल मंडल ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा –”अगर मैं किसी को चुम्मा ले लिया तो इसमें क्या हो गया? मैं तो रोज लेता हूं। जैसे बच्चे चुम्मा लेते हैं, वैसे ही कलाकार को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा करता हूं।”

उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग उनकी बातों को मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, तो कई लोग इसे राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ मान रहे हैं।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं गोपाल मंडल 

यह पहली बार नहीं है जब विधायक गोपाल मंडल अपने किसी बयान या हरकत की वजह से विवादों में आए हों। इससे पहले भी वह अपने अजीबोगरीब बयानों और बयानों के दौरान दिए गए हास्यास्पद तर्कों के लिए चर्चा में रह चुके हैं।

सोशल मीडिया पर बयान को लेकर प्रतिक्रियाए… देखें विधायक की झूमते हुए Video 👇

उनके इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग मजेदार मीम्स और कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने इसे “बिहारी पॉलिटिक्स का अलग ही रंग” बताया तो किसी ने कहा कि “नेता हैं या कॉमेडियन?”

अब देखना होगा कि इस बयान पर जदयू या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्या प्रतिक्रिया आती है। क्या पार्टी उनके इस बयान से किनारा करेगी या इसे मजाकिया बयान मानकर नजरअंदाज किया जाएगा?

यह भी पढ़ें : नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, बिना वैध दस्तावेज भारत में घुसने की कर रहा था कोशिश