मिनटों में जिंदा जल गया युवक, पटना जंक्शन पर 25000 हाई वोल्टेज तार के चपेट में युवक की मौत।
घटना के बाद रेलवे प्रशासन घटना की छानबीन कर रही है। सवाल यह है कि आख़िर युवा प्लेटफार्म से क्यों कूदा, कहीं आत्महत्या करने की नियत से तो नहीं कूदा? इस नज़ारे को देखकर वहां खड़े यात्रियों से लेकर पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार बिहार ।
पटना पर 25000 हाई वोल्टेज तार की चपेट में युवक की मौत…….
पटना जंक्शन पर युवक की मौत करंट लगने से हो गई है। युवक 25000 हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। झुलसने के बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
इस घटना के बाद प्लेटफार्म पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार, युवक रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर घूम रहा था। इसके बाद अचानक जाली पर चढ़ गया और नीचे रेलवे ट्रैक पर कूद गया।
तार के संपर्क में आने से युवक के शरीर में आग लग गई। घटना के बाद रेलवे प्रशासन घटना की छानबीन कर रही है। सवाल यह है कि आखिर युवा प्लेटफार्म से क्यों कूदा? कहीं आत्महत्या करने की नियत से तो नहीं कूदा? इस नजारे को देखकर वहां खड़े यात्रियों से लेकर पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई है।
जब तक यात्री और पुलिस कुछ समझ पाते उसकी वहीं मौके पर मौत हो गई थी। लोग डर के मारे उसे बचाने के लिए भी नहीं गए।
घटना की पुष्टि जीआरपी ने की है। हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है कि आख़िर किस नियत से वह फुट ओवर ब्रिज के नीचे कूद गया।
यह भी पढ़ें – परशुराम सेना प्रकोष्ठ: पंडित अभिषेक चौबे बने देवी पाटन मंडल प्रभारी