प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अनुपस्थित अधिकारियों पर जताई नाराज़गी… देखें Video

जिले के विकास कार्यों की समीक्षा, विद्युत और कृषि विभाग पर विशेष जोर

रिपोर्ट : अभिषेक शुक्ला : बहराइच। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने जनपदीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों की स्थिति पर चर्चा की। बैठक के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने जिलाधिकारी मोनिका रानी को निर्देश दिया कि ऐसे अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी किया जाए और इसे उनकी चरित्र पंजिका में दर्ज किया जाए।

यह भी पढ़ें : रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ संपन्न हुआ बहराइच महोत्सव… देखें Video

विद्युत विभाग पर मंत्री की सख्ती

Minister in charge review meeting, resentment expressed on absent officials ... Watch VIDEOबैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता की अनुपस्थिति पर श्री शाही ने नाराज़गी जाहिर करते हुए उन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए पाया कि शहरी क्षेत्र में 23.30 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 17.45 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।

उन्होंने बिजली बिल बकायेदारों पर भी सख्त रुख अपनाया। बैठक में जानकारी दी गई कि 1 लाख से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 1,000 और 5 लाख से अधिक बकाया वालों की संख्या 12 है। इसमें अधिवक्ता विनोद मिश्रा का 7 लाख रुपये का बकाया सबसे अधिक है, जिसके चलते उनका कनेक्शन काट दिया गया है। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बकायेदारों से जल्द से जल्द बकाया वसूली कराई जाए।

विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ने सलारपुर, मुर्तिहा और घुमनाभारू गांवों में बिजली न होने की शिकायत की, जिस पर विद्युत विभाग ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत जल्द ही विद्युतीकरण किया जाएगा।

कृषि विभाग की समीक्षा: सोलर पंप योजना और फसल संरक्षण पर जोर

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उप निदेशक कृषि ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के तहत 580 के लक्ष्य में से 198 सोलर पंप के आवेदन प्राप्त हुए हैं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभी पोर्टल खुला हुआ है, ज्यादा से ज्यादा किसानों को पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाए।

उन्होंने किसानों को गन्ने के साथ मूंग, उड़द, लौकी, तरोई और कद्दू जैसी फसलें उगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, फसलों को कीटों से बचाने के लिए 26 प्रकार के पेस्टीसाइड उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई।

विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने अनुदान पर ट्रैक्टर मिलने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए, जिस पर बताया गया कि 5 साल बाद दूसरा ट्रैक्टर लिया जा सकता है। उन्होंने यह भी शिकायत की कि शेखदहीर गांव में एक व्यक्ति को दो बार ट्रैक्टर मिल गया है, जिस पर मंत्री ने जांच के आदेश दिए।

गेहूं खरीद और शिक्षा विभाग पर चर्चा

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में 181 गेहूं क्रय केंद्र संचालित हैं।मंत्री ने निर्देश दिया कि इन केंद्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को सही जानकारी मिल सके।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक महसी ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी का मुद्दा उठाया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में 55 राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमें 543 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 212 पद खाली पड़े हैं।इसके अलावा, 40 राजकीय हाई स्कूलों में 40 प्रधानाचार्यों की जगह सिर्फ 7 कार्यरत हैं।

पशुपालन और श्रम विभाग की योजनाओं पर चर्चा… देखें Video 👇

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 32,000 से अधिक पशु संरक्षित हैं और उन्हें पर्याप्त चारा और पशु आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। 2024-25 के कृत्रिम गर्भाधान लक्ष्य (2.88 लाख) के सापेक्ष 2.63 लाख गर्भाधान पूरे हो चुके हैं, जो 109.72% की उपलब्धि है। विधायक महसी ने इस योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर देने को कहा।

श्रम विभाग को निर्देश दिया गया कि कन्या विवाह सहायता योजना और मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना का व्यापक प्रचार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।

साफ-सफाई और त्योहारों की तैयारियों के निर्देश

आगामी त्योहारों के मद्देनजर मंत्री ने नगर निकाय और पंचायती राज विभाग को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए ताकि लोग किसी भी असुविधा के बिना उत्सव मना सकें।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, डीएफओ शिव शंकर, सीएमओ डॉ. संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम दीपक सिंह, मनरेगा अधिकारी सतीश पांडेय, उप निदेशक कृषि शिशिर कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ संपन्न हुआ बहराइच महोत्सव… देखें Video