मीडिया से जुड़े पत्रकारों को दे रही भद्दी गालियां, पुलिस की हमदर्द बनी दबंग औरत।
पुलिस ने रील बनाने वाली औरत को कोतवाली बुलाई और पता नहीं कौन सी जड़ी बूटी देकर अपने हमदर्द बनाकर मीडिया को गाली देने पर नामर्द बोलने की ट्रेनिंग देकर बिना कोई कार्यवाही के ही छोड़ दिया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। अभी हाल ही में राजधानी लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हंस खेड़ा चौकी क्षेत्र में एक औरत द्वारा चापड लहराते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। जिसको किसी पत्रकार द्वारा ख़बर चलाकर पुलिस प्रशासन को आगाह किया गया था।
यह भी पढ़ें – स्व केसरी नाथ त्रिपाठी की 90 वीं पुण्यतिथि पर लेटे बड़े हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन विशाल भंडारा हुआ
दबंग औरत ने वायरल वीडियो में कहा कि क्षेत्र में शांति अवस्था कायम रहे और पुलिस की छवि धूमिल ना हो पाएं।
पुलिस ने रील बनाने वाली औरत को कोतवाली बुलाई और पता नहीं कौन सी जड़ी बूटी देकर अपनी हमदर्द बनाकर मीडिया को गाली देने व ना मर्द बोलने की ट्रेनिंग देकर बिना कोई कार्यवाही किए ही छोड़ दिया।
जिससे बौखलाई औरत जब मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों गंदी गालियां दे रही है और नामर्द बोल रही है, तो पुलिस के खिलाफ ख़बर चलाने पर जान से मार देने की धमकी खुलेआम दे रही है।
यह भी पढ़ें –बेरोजगारों के खाते में आ गए अचानक 125 करोड़ रुपए, मैसेज देखकर रह गए सन्न।
अब लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र जी इस पर एक्शन लेते हैं। फिर स्थानीय पुलिस के मिली भगत से पत्रकार को गली व जान से मरवा देने के लिए दबंग औरत को सह देते हैं।
सवाल मीडिया से जुड़े सही पत्रकारों से भी है वह प्रिंट मीडिया के हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में डिजिटल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले जो चुपचाप गाली सुन रहे हैं, धमकियां सुन रहे हैं, क्या वाकई में पत्रकार का नामर्द है? या गाली देने वाली धमकी खुले आम देने वाली औरत के खिलाफ एकजुट होकर पत्रकारिता को समझ में सार्थक साबित करेंगे।
यह औरत किसी एक पत्रकार को नहीं बल्कि पूरे चौथे स्तंभ को बोल रही हों।