मायावती ने भतीजे आकाश को पार्टी से निकाला, कहा – वे ससुर के इशारों पर काम कर रहे थे।

मायावती ने 2 मार्च को आकाश को नेशनल को ऑर्डिनेटर पद से हटाया था और कहा था कि जब तक जीवित रहूंगी किसी को उत्तराधिकारी नहीं बनाऊंगी। इससे साफ होता है कि मायावती अभी बसपा में सेकंड लाइन का कोई भरोसेमंद कैडर नहीं ढूंढ पाई है। जिसे पार्टी की कमान सौंप सकें।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।

बसपा चीफ मायावती अपने भतीजा आकाश आनंद को बीएसपी से निकाल दिया। मायावती ने कहा कि आकाश को पश्चाताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। 

वो वह अपने ससुर के प्रभाव में स्वार्थी और अहंकारी हो गया है। मायावती ने आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया था और कहा था कि  “जब तक जीवित रहूंगी किसी को भी उत्तराधिकारी नहीं बनाऊंगी।”

यह भी पढ़ें – ई-लॉटरी से होगा शराब की दुकानों का आवंटन, प्रशासन ने कसी कमर

इससे साफ होता है कि मायावती अभी बसपा में सेकंड लाइन का कोई भरोसेमंद कैडर नहीं ढूंढ पाई है।

जिसे पार्टी की कमान सौंपी जा सकें।

15 महीने में दो बार उत्तराधिकारी बनाया………………

आकाश मायावती के सबसे छोटे भाई के बेटे हैं। उन्हें 15 महीने में दो बार उत्तराधिकारी घोषित किया गया।

लेकिन दोनों ही बार हटा दिया गया।

सबसे पहले 10 दिसंबर, 2023 को उत्तराधिकारी बनाया।

7 मई, 2024 को गलत बयानी की वज़ह से सभी जिम्मेदारियां छीन ली गई।

23 जून 2024 को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंप दी, लेकिन 2 मार्च 2025 को सारी जिम्मेदारियां छीन ली गई।

यह भी पढ़ें – MCD की बैठक में राजा इकबाल सिंह के बजट भाषण में आप पार्षदों का हंगामा, कार्यवाही स्थगित।