मौसम का अचानक बदला मिज़ाज, घने कोहरे के साथ बड़ी ठिठुरन, बारिश का अलर्ट।
प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में पिछले दो दिनों से धूप निकलने से दिन में धूप में उछाल दिखाई दिया है। ठंड भी कम हुई है। तराई के इलाकों में कोहरे ठंड का असर बरकरार है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, प्रदेश के पश्चिमी के कुछ जिलों में गुरुवार को बूंदाबांदी के आसार हैं। प्रदेश में तमाम जगहों पर साल 2021 के बाद जनवरी में सर्वाधिक तापमान दर्ज़ किया गया है। 30 डिग्री के साथ वाराणसी सबसे गर्म और 7 डिग्री के साथ अयोध्या से ठंडा रहा। गुरुवार को प्रदेश की तराई समय 48 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार लखनऊ (उत्तर प्रदेश )।
सूबे की राजधानी लखनऊ और अवध क्षेत्र में गुरुवार को अचानक मौसम का मिज़ाज बदल गया। 2 दिन अच्छी धूप खिली तो पारे ने उछाल मारी। लेकिन गुरुवार सुबह घना कोहरा और ठंड बढ़ गई है। जिससे गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। वाहन लाइट जलाकर रेंगते हुए नज़र आएं।
स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वालों लोगों को काफी दिक्कत हुई। लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते हुए दिखें। सड़कों पर एक तरह से सन्नाटा छाया रहा। जरूरी कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले। मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश के भी आसार हैं। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में पिछले दो दिनों से धूप निकलने से दिन में पारे में उछाल दिखाई दिया। तराई के इलाकों में कोहरे और ठंड का असर बरकरार है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों के कुछ जिलों में गुरुवार को बूंदाबांदी के आसार हैं।
यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मानव श्रृंखला का आयोजन
प्रदेश में तमाम जगहों पर साल 2021 के बाद जनवरी में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। 30 डिग्री के साथ वाराणसी सबसे गर्म और 7 डिग्री के साथ अयोध्या सबसे ठंडा रहा। गुरुवार को प्रदेश के तराई समेत 48 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, नोएडा, आदि में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है। इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुछ तराई इलाकों को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप निकली। धूप से दिन के तापमान में उछाल दिखाई दिया है।
आंचलिक मौसम विभाग केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बृहस्पतिवार को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें – महाकुंभ में दहेज़ प्रथा के ख़िलाफ़ उठी आवाज़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समाज को जागरूक करने का किया आवाहन।