मौलवी के मोबाइल में मिला किशोर के कुकर्म का वीडियो।

अगौता थाना पुलिस मंगलवार रात क़रीब 12:00 बजे शाहनगर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान शाहनगर के बाज़ार में एक वेगनआर कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी। गाड़ी के पास जाकर चालक का नाम पूछा तो उसने खुद को मोहम्मद साबिर निवासी भैसानी थाना थाना भवन जनपद शामली बताया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश )।

मौलवी के मोबाइल में किशोर से कुकर्म का वीडियो, भेजा जेल कुकर्म का आरोपी मौलवी गिरफ़्तार औरंगाबाद।

अगौता थाना पुलिस ने मंगलवार रात मदरसे में यह किशोर के साथ कुकर्म करने के मामले में आरोपी मदरसे के मौलवी को गिरफ़्तार किया गया है।

मौलवी के मोबाइल में कुकर्म का वीडियो मिला है। इस आधार पर पुलिस ने कार्यवाही की है।

अगौता थाना पुलिस मंगलवार रात करीब 12:00 बजे शाहनगर क्षेत्र में गश्त कर रही थी।

इस दौरान शाहनगर के बाज़ार में एक वैगनआर कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी। गाड़ी के पास जाकर चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद साबिर निवासी गांव भैसानी थाना थानाभवन जनपद शामली बताया।

पुलिस पूछताछ में आधी रात में कार खड़ी होने की बाबत जानकारी की तो बताया है कि मुज़फ्फरनगर जा रहा हैं। लेकिन, रूट मुज़फ्फरनगर का होने के कारण पुलिस मौलवी को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

मौलवी का मोबाइल चेक किया गया तो उसके अंदर एक वीडियो मिला। इसमें 16 वर्ष की किशोर के साथ मौलवी को कम जैसी वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है।

मौलवी गुलावटी थाना क्षेत्र के एक गांव के मदरसे में मौलवी है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह किशोर को लालच देकर कुकर्म जैसी वारदात को अंजाम दे रहा था।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेंगा नकद पुरस्कार, खेलों में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदक विजेता हो।