मथुरा की शाही ईदगाह सर्वे मामले में आज बड़ा दिन, आ सकता है हाई कोर्ट का फैसला
कोर्ट ने गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण के पक्ष सहित 18 याचिकाओं की सुनवाई की थी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार मथुरा (उत्तर प्रदेश)। भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। मथुरा शाही ईदगाह के सर्वे को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। कोर्ट ने गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण के पक्ष सहित 18 याचिकाओं की सुनवाई की थी।
यह भी पढ़ें : बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या
यह सुनवाई लगभग डेढ़ घंटे तक चली। काफी लंबी बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में आज शाही ईदगाह के सर्वे से जुड़े मामले में कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। आपको बता दें कि रिटायर्ड जज की अगवाई में शाही ईदगाह के सर्वे की मांग की गई थी। इसी मामले को लेकर सुनवाई हुई थी।
गुरुवार को कोर्ट कमिश्नर सर्वे नियुक्त करने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। इस दौरान मुस्लिम पक्ष ने एक बार फिर से सुनवाई टालने का प्रयास किया। मुस्लिम पक्ष ने अपने वकील के नहीं होने का हवाला देते हुए 16 जनवरी तक का समय मांगा था।
मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में 16 जनवरी को होने वाली सुनवाई तक के लिए कोर्ट कमीशन सर्वे नियुक्त करने पर रोक लगाने की मांग की थी। बरहाल सभी पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में आज किसी भी समय इस पर हाई कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है।
इसमें मुख्य रूप से कोर्ट कमीशन सर्वे नियुक्त करने पर हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि शाही मस्जिद ईदगाह परिसर के बारे में याचिकाकर्ताओं का दावा है, कि ऐसे संकेत मिले हैं जो बताते हैं कि यह कभी एक हिंदू मंदिर था। पूरा विवाद इसी बात को लेकर है।
एक तरफ हिंदू पक्ष का कहना है, कि यहां पर पहले भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली थी, और यहां पर कई सारे हिंदू मंदिर थे। जिन्हें मुस्लिम आक्रांताओं ने तोड़ दिया और यहां पर मस्जिद बना दी गई। इसी बात को लेकर हिंदू पक्ष की ओर से लगातार शाही ईदगाह परिसर के सर्वे की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या