मंनगवा पुलिस ने अवैध तस्करों के ठिकाने में छापा मार कार्यवाही के दौरान दो आरोपी गिरफ्तार, तीन आरोपी फरार।
मंनगवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी वर्षा सोनकर दल-बल के साथ दो अलग-अलग स्थान में छापा मारकर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशीली सिरप बरामद करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के दौरान देवगांव निवासी हर्ष पटेल के घर में छापा मारकर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश )। रीवा जिले के अंदर अवैधानिक तरीके से नशीली सिरप, गांजा, शराब एवं ब्राउन शुगर का व्यापार जिस तरीके से फल – फूल रहा है इसे रोकने के लिए नशा मुक्त समाज बनाने का अभियान पुलिस द्वारा समय पर चलाए जा रहा है। किसी न किसी थाने में अवैध तस्करों के ख़िलाफ़ कार्यवाही का सिलसिला चल रहा है। इसी सिलसिले में जिले के बहुचर्चित पुलिस थाना मंनगवा पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर थाना प्रभारी वर्षा सोनकर दल-बल के साथ दो अलग-अलग स्थान में छापा मारकर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशीली सिरप बरामद करने में सफलता अर्जित की है।
यह भी पढ़ें – राजातालाब में चोरों का बोलबाला, पुलिस की पकड़ से कोषों दूर बाइक चोर, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना।
पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के दौरान देवगांव निवासी हर्ष पटेल के घर में छापा मारकर कार्यवाही करते हुए आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है। हर्ष पटेल के साथ में एक आरोपी मुकेश कॉल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी के दौरान 464 नशीली सिरप जिसकी क़ीमत 8,3500 आंका गया है। घटना में शामिल बोलेरो क्रमांक एमपी 17 टीमें , 1627 को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
आरोपियों के कब्जे से तलाशी के दौरान 22700 की नगदी जप्त की गई है। एक अन्य सपा मार्ग कार्यवाही के दौरान मानसी किराना स्टोर मेथौरिमे पुलिस ने प्रथक से कार्यवाही करते हुए किराना दुकान से 165 सीसी नशीली सिरप जिसकी क़ीमत 2,9700 आई गई है।
पुलिस की छापा मार कार्यवाही के दौरान मिट्ठू गुप्ता उर्फ नितिन पुत्र संगम लाल उम्र (32 वर्ष) एवं इसके दो अन्य साथी पुलिस को देखते ही फरार हो चुके हैं। पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन आरोपी जिसमें मिट्ठू गुप्ता के और तीन लोग फरार हो गए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने पत्रकारों से अनौपचारिक रूप से चर्चा करते हुए बताया है कि दो अलग-अलग छापामार कार्यवाही में 630 नशीली सिरप की सीसी बरामद कर औषधि अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए दो आप गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया है। कुल राशि 11,35,920 का मसूदा जप्त पुलिस ने की है।
पुलिस ने नशा और अवैध तस्करों के ख़िलाफ़ चल रही पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जहां अवैध तस्करों में हड़कंप का माहौल निर्मित है। वहीं पुलिस नशा मुक्ति अभियान चलाकर समाज को नशे से मुक्त करने का प्रयास कर रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी वर्षा सोनकर के अलावा, उप निरीक्षक राममिलन प्रजापत, सहायक उपनिरीक्षक सिया शरण रावत, सहायक उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, प्रधान आरक्षक राजा साहब, प्रधान आरक्षक विष्णु दत्त पांडे, आरक्षक अनुराग तिवारी, के के शर्मा अर्पित बघेल आदि पुलिसकर्मी की भूमिका सराहनीय रही है।