मंदिर में छत डालने के लिए दरोगा ने मांगा पैसा न मिलने पर, जड़ दिया थप्पड़।

चौकी प्रभारी में छत डालने के नाम पर श्यामलाल से पैसे की मांग की। श्यामलाल ने बताया कि विपक्ष के लोगों ने कुछ लोग बुलाकर मेरी पिटाई भी करवाई तथा मारपीट भी की।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। जल निगम विभाग से रिटायर्ड बुजुर्ग श्यामलाल घर पर शंकर भगवान जी का मंदिर बनवा रहे हैं।

पड़ोस के लोग मंदिर नहीं बनने नहीं दे रहे हैं, जिसकी शिकायत लेकर श्यामलाल अवसान गंज चौकी प्रभारी के पास गया।

यह भी पढ़ें – दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की भलाई को प्राथमिकता दी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर।

चौकी प्रभारी ने छत डालने के नाम पर श्यामलाल से पैसे मांगने की मांग की। यह बुजुर्ग श्यामलाल का आरोप है।

पैसे ना देने पर श्यामलाल को चौकी प्रभारी ने थप्पड़ मार दिया। और उसके साथ मार-पीट भी की।

श्यामलाल ने बताया है कि विपक्ष के लोगों ने कुछ लोगों को बुलवाकर मेरी पिटाई करवाई और साथ ही मार-पीट भी की।

जिसकी शिकायत लेकर चौकी प्रभारी के पास भी गया, तो उल्टा प्रभारी ने मेरे ऊपर ही मुकदमा दर्ज़ कर दिया।

यह भी पढ़ें – CRPF कैंप पर हमले की गुस्ताखी पड़ी महंगी, सुरक्षा बलों ने 10 आतंकियों को किया ढेर।

श्यामलाल ने चौकी प्रभारी और विपक्ष के लोगों से साठ-गांठ होने का आरोप लगाया है।

रिटायर कर्मचारी ने एसपी से न्याय के गुहार लगाई है।

सवाल किया है कि जिले के तेजतर्रार एसपी डॉक्टर अनिल कुमार पूरे मामले की करवाएंगे जांच पड़ताल, रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारी को मिल पाएगा इंसाफ। पूरा मामला संग्रामगढ़ क्षेत्र के अवसान गंज बाजार का है।