महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर में काफ़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुएं सहित काफ़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री प्रबोध कुमार वर्मा ने जे० जे० बोर्ड घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, भरण पोषण सहित अनेक महिलाओं के कानून एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी जागरूकता कैंप में दी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं माननीय राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, एवं माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय, अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण श्री तरुण सक्सेना के अध्यक्षता में पूर्णकालिक सचिव, अपर जिला जज श्री प्रबोध कुमार वर्मा द्वारा एवं खंड विकास अधिकारी श्रीमति नीरू मलिक के सहयोग से ब्लॉक पुवांरका सहारनपुर में विधान से समाधान के अंतर्गत महिलाओं के विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर में काफ़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, आशा बहुएं सहित काफ़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जय श्री प्रबोध कुमार वर्मा ने जे० जे० बोर्ड, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, भरण पोषण सहित अनेक महिलाओं के कानून एवं नासला हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी जागरूकता कैंप में दी।
श्री अमित कुमार मेहरा के लीगल एंड डिफेंस काउंसिल एवं श्री बसंत सिंह असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल ने गरीब एवं निसहाय व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सहायता एवं महिलाओं के अधिकारों एवं उनके कर्तव्यों के बारे में बताया।
श्रीमति सरिता सैनी अधीक्षिका वन स्टॉप सेंटर ने सुमंगला योजना, कोविड में बेघर हुए बच्चों को मुआवजे की जानकारी दी तथा उन्होंने वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी बताया। खंड विकास अधिकारी श्रीमति नीरू मलिक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
यह भी पढ़ें – डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सीएम डैश बोर्ड व आई जीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा बैठक