महराजगंज: ठूठीबारी-निचलौल मार्ग पर पलटा ट्रक, NH 730S निर्माण की लापरवाही उजागर
सड़क किनारे गड्ढों से बढ़ रहा खतरा, सुरक्षा इंतजाम नदारद
रिपोर्ट : मुकेश शाहनी
महराजगंज। यूपी के महराजगंज जिले में सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। ठूठीबारी-निचलौल मार्ग पर जमुई कलां के पास बीती रात करीब 9 बजे एक ट्रक पलट गया। यह ट्रक ठूठीबारी से निचलौल की ओर जा रहा था, लेकिन सड़क किनारे खुदे गड्ढों और असंतुलित मार्ग के कारण हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : कुशीनगर में जमीन विवाद: जमीन बेचने से नाराज तीन बेटों ने सिर कुचलकर की पिता की हत्या
NH 730S निर्माण की लापरवाही आई सामने
महराजगंज से ठूठीबारी तक NH 730S का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन इस दौरान लापरवाही का स्तर इतना बढ़ गया है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क के दोनों किनारों पर गड्ढे खोद दिए गए हैं, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया। न तो कोई श्राइन बोर्ड (चेतावनी संकेतक) लगाया गया है और न ही बैरिकेडिंग की गई है, जिससे वाहन चालकों को पता चल सके कि आगे खतरा है।
एक साथ सड़क के दोनों ओर निर्माण से बढ़ा जोखिम
सड़क निर्माण की प्रक्रिया में आमतौर पर एक ओर से काम शुरू कर दूसरी ओर रास्ता दिया जाता है, लेकिन यहां PWD ने दोनों ओर एक साथ निर्माण शुरू कर दिया है। इससे रास्ता संकरा और असंतुलित हो गया है, जिससे वाहनों के फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन से उठी मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और निर्माण एजेंसी की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोग मांग कर रहे हैं कि सड़क किनारे चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।
यह भी पढ़ें : कुशीनगर में जमीन विवाद: जमीन बेचने से नाराज तीन बेटों ने सिर कुचलकर की पिता की हत्या