महराजगंज : बरगदवा पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत कुशीनगर पुलिस द्वारा अपहरण व दुष्कर्म के मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर एक अभियुक्त को दिलाई गयी सजा

मुकेश कुमार साहनी,जिला क्राइम रिपोर्टर :महराजगंज। बरगदवा पुलिस टीम ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के दो नफर वारंटी जिनपर थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत मु.न. 2453/2017 धारा 323, 504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त त्रिवेणी पुत्र साधू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम शीशगढ़ व मु.न. 73/13 धारा 323, 504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त रामकृपाल चौहान पुत्र भोले उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम रमगढ़वा थाना बरगदवा द्वारा निर्गत वारण्ट में वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें :हैंडपंप रिबोर में अनियमितता की जांच करने पहुंची टीम

गिरफ्तारी क़र आवश्यक कार्यवाही के बाद पुलिस ने उपरोक्त दोनों वारंटियों को ग्राम न्यायालय नौतनवा रवाना कर दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक इम्तियाज अहमद कांस्टेबल अमन सिंह नायब चौहान मौजूद रहे। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने ग्राम न्यायालय रवाना कर दिया गया।

कुशीनगर : “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत कुशीनगर पुलिस द्वारा अपहरण व दुष्कर्म के मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर एक अभियुक्त को दिलाई गयी 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 28,000/- रु0 अर्थदण्ड की सजा

रामकुमार सिंह,मंडल सह प्रभारी गोरखपुर जोन :कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत निरन्तर प्रभावी पैरवी कर दोषी अभियुक्तों को सजा दिलवायी जा रही है जिसके क्रम में थाना सेवरही पर पंजीकृत मु0अ0सं0 107/2014 धारा 363,366,376 भादवि0 व 4/6/8/12 पाक्सो एक्ट में दोषी अभियुक्त के विरुध्द स्थानीय पुलिस व मॉनिटरिंग सेल के द्वारा प्रभावी पैरवी किया गया।

जिसके फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 29.01.2024 को अभियुक्त 01- अफसर पुत्र महादेव साकिन रकबा दुलमापट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाकर अपराध सिध्द करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को 20 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा एवं 28,000- रु0 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

अभियुक्त को सजा दिलाने में विवेचक उ0नि0 अवधराज व अभियोजन अधिकारी (एसपीपी) संजय तिवारी व सुनील मिश्रा (न्यायालय विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट नं0- 01 जनपद कुशीनगर) पैरोकार कां0 संदीप कुमार थाना सेवरही का सराहनीय योगदान रहा है।