महाकुंभ में तय होगा- नरेंद्र मोदी के बाद कौन? सन् 2013 में मोदी पर मोहर, 2025 में योगी आदित्यनाथ को प्रोजेक्ट करने की तैयारी।

लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, योगी आदित्यनाथ का नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। वे राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, से लेकर साउथ में तमिलनाडु और तेलंगाना तक चुनावी रैलियां कर चुके हैं। नवंबर में हुए महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के "बंटेंगे तो कटेंगे" नारे का असर भी दिखा है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली ।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस के प्रांत स्तर के एक पदाधिकारी बताते हैं कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में बीजेपी के अगले पीएम कैंडिडेट के नाम का प्रस्ताव आ सकता है। वे बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ के नाम पर सभी की रजामंदी हैं। अभी लोकसभा चुनाव दूर है, इसलिए सीधे तौर पर उनके नाम का ऐलान नहीं होगा। हालांकि, उन्हें प्रोजेक्ट करने की पूरी तैयारी है।

आर एस एस की तरह से संकेत, योगी आदित्यनाथ ही भविष्य के लीडर…………

लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, योगी आदित्यनाथ का नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। वह राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड से लेकर साउथ में तमिलनाडु और तेलंगाना तक चुनावी रैलियां कर चुके हैं।

नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के “बंटेंगे तो कटेंगे” नारे का असर भी दिखा। यहां उन्होंने 11 रैलियां कर 17 कैंडिडेट के लिए वोट मांगे थे। इनमें 15 चुनाव जीत गए।

योगी आदित्यनाथ ने यह नारा उत्तर प्रदेश में जो सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान बार-बार दोहराया। इसके बाद यही नारा महाराष्ट्र में इस्तेमाल हुआ। पीएम मोदी ने 5 अक्टूबर को ठाणे और वाशिम में हुई रैलियों में अलग ढंग से ही बात कही।

यह भी पढ़ें – 24, 25 और 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें आबकारी विभाग का आदेश जारी