महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालु सुरक्षा के लिए अंडर वाॅटर ड्रोन होगा तैनात।

पानी के अंदर सटीक नज़र रखने में साबित होगा कारगर हथियार। 24 घंटे करेगा पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी। पानी के नीचे 100 मीटर तक गहराई में लेगा हर गतिविधि की जानकारी। सीएम योगी के निर्देश पर थल और नभ के साथ ही जल के अंदर भी हो सके की निगरानी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार प्रयागराज। 

सीएम योगी जी के निर्देश पर थल और नभ के साथ ही जल के अंदर भी हो सकेंगी निगरानी।

महाकुंभ नगर व महाकुंभ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर 45 करोड़ लोगों के संगम स्नान का पूरा सुरक्षित प्लान तैयार कर लिया गया है।

इसी क्रम में महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वाॅटर ड्रोन तैनात किया गया है।

यह ड्रोन 24 घंटे पानी के अंदर हर गतिविधियों के निगरानी करने में सक्षम है।

सबसे खास बात यह है कि यह अंडर वाॅटर ड्रोन अंधेरे में भी लक्ष्य पर सटीक नज़र रखने में कारगर हथियार साबित होने वाला है‌।

यह पानी के नीचे 100 मीटर गहराई तक गतिविधियों की जानकारी लेने में सक्षम है। जो महाकुंभ 2025 गंगा-स्नान की पूर्ण गतिविधियों पर अपनी पूर्ण निगरानी रखेगा।

यह भी पढ़ें – 16 जोड़े टूटने के कगार पर पहुंचे, परिवारों को सुलह से एक साथ रहने के लिए जोड़ने का सराहनीय कार्य।