महाकुंभ में जाने वाली यात्रियों की सुविधा के लिए जुटा, रीवा का प्रशासन।
प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सुहागी एवं चाकघाट में तीर्थ यात्रियों से की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली है। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए अधिकतम सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। रीवा से प्रयागराज मार्ग में जहां आवश्यक हो वहां तत्काल सुधार किए जाएं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश )।
प्रयागराज में महाकुंभ मेला पूरी भक्ति और उल्लास के साथ जारी हैं। मेले में लाखों श्रद्धालु रोज़ पहुंच रहे हैं।
आगामी 29 जनवरी को अमावस्या तथा 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर विशेष स्नान होंगे।
इनमें शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु रीवा जिले से होकर प्रयागराज पहुंचेंगे।
रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, ने सोहागी एवं चाकघाट में तीर्थ यात्रियों से किए गए व्यवस्थाओं की जानकारी ली है।
कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए अधिकतम सुविधाएं सुनिश्चित करें।
रीवा से प्रयागराज में जहां आवश्यक हो वहां तत्काल सुधार कराएं। सोहागी घाट में पर्याप्त संकेतक लगाएं।
घाट में सड़क के सुधार का कार्य लगातार जारी रखें। पुलिस बल टोल नाके के पास प्रत्येक वाहन को चेक करें।
विशेषकर बसों के ड्राइवरों को सचेत करें। यदि कोई ड्राइवर नशे में पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना रखा जाएं।
यह भी पढ़ें – बिहार में चलती ट्रेन में शख्स की गोली मारकर हत्या, हावड़ा और गया एक्सप्रेस में वारदात को दिया अंजाम।