महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने पहलवान बाबा, बोले- एक हाथ से लगा सकता हूं 10 हज़ार पुशअप।
पहलवान बाबा ने कहा है कि मेरा उद्देश्य युवाओं को जागृत करना है, नशा उन्मूलन करना, सभी को स्वस्थ बनाना और भारत को विश्व गुरु बनाना है। मेरी उम्र 50 साल है और मैं एक हाथ से 10 हज़ार पुशअप लगा सकता हूं। अगर मैं इस उम्र में इतनी मेहनत कर सकता हूं तो मेरा उद्देश्य युवाओं को जागृत करना है कि वह इससे चार गुना ज्यादा कर सके। गलत संगत में पढ़ने की वज़ह से युवा नशे के आदी हो गए हैं। मैं सभी से अपने माता-पिता की बात मानने और संतों का सम्मान करने के लिए कहता हूं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार प्रयागराज (उत्तर प्रदेश )।
संगम की धरा पर 13 जनवरी से भव्य महाकुंभ शुरू है। महाकुंभ देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में देश के कोने-कोने से साधु-संत और कई तरह के बाबा पहुंच रहे हैं, जो अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियों में बने हुए हैं। इनमें से एक पहलवान बाबा के नाम से मशहूर राजपाल सिंह चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। पहलवान बाबा युवाओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करते है और उन्हें बुरी आदतों से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं।
50 वर्षीय पहलवान बाबा कई तरह के मुश्किल योग आसानी से करते हैं। पहलवान बाबा महाकुंभ में अक्सर कसरत करते हुए नज़र आते हैं। गले में रुद्राक्ष की माला, सिर पर भगवा साफा, और एक धोती पहने पहलवान बाबा दिन भर कसरत में लगे रहते हैं।
पहलवान बाबा ने कहा कि मेरा उद्देश्य युवाओं को जागृत करना, नशा उन्मूलन करना, सभी को स्वस्थ बनाना और भारत को विश्व गुरु बनाना है। मेरी उम्र 50 साल है और मैं एक हाथ से 10 हज़ार पुशअप कर सकता हूं।
यह भी पढ़ें – कब्र में दफन शव का मुंड काट कर चोरी छुपे ले जा रहे हैं तस्कर, लोगों में दहशत… देखें Video
अगर मैं इस उम्र में इतनी मेहनत कर सकता हूं तो मेरा उद्देश्य युवाओं को जागृत करना है कि वह इससे चार गुना ज्यादा कर सकें। गलत संगत में पढ़ने की वज़ह से युवा नशे के आदी हो गए हैं। मैं सभी से अपने माता-पिता की बात मानने, साधु-संतों और बड़ों का सम्मान करने के लिए कहता हूं।
पहलवान बाबा ने कहा है कि हम जहां भी जाते हैं, वहीं युवाओं को जागृत करने का काम करते हैं। 50 साल की उम्र में, मैं चक्री दंड लगा लेते हैं और फुटबॉल के ऊपर हैंड स्टैंड कर लेता हूं। पहलवान बाबा ने कहा है कि आज का युवा बहुत भटका हुआ है। गलत संगत में पड़ने, खान और देखने की वज़ह से कमजोर हो चुके हैं। नशे की लत बढ़ चुकी है। घर का देसी भोजन खाइए, माता-पिता की आज्ञा का पालन कीजिए और साधु-संतों का सम्मान कीजिए। आप भी मेरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे। मैंने 50 साल की उम्र में एक ऐसा माहौल बनाया है कि मैं जहां भी जाता हूं वहां अपनी बॉडी प्रदर्शन दिखाकर युवाओं को जागरूक करता हूं।
पहलवान बाबा ने कहा है कि मेरे पास लोगों के रोज़ाना फ़ोन आते हैं। लोग कहते हैं कि मैंने बीड़ी, सिगरेट, शराब पीना छोड़ दिया है। अब हम जिम जा रहे हैं और कसरत कर रहे हैं। पहलवान बाबा ने कहा है कि बहुत साल पहले मेरे देशभक्तों ने कुर्बानी दी। भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद ने कुर्बानी दी। उस समय जान की कुर्बानी देनी पड़ती थी। आज जान की कुर्बान नहीं देनी होंगी। बस थोड़ी स्वाद की कुर्बानी देनी होंगी। बाहर का खाना मत खाइए, फास्ट फूड मत खाइए, माता-पिता और साधु-संतों व अपने बड़ों का सम्मान कीजिए, आप बिल्कुल स्वस्थ रहेंगे।
यह भी पढ़ें – Los Angeles में फिर भड़की आग, 8,000 एकड़ से ज़्यादा जंगल जलकर हुआ राख।