महाकुंभ के दौरान 5 दिन तक नहीं चलेगी कोई गाड़ी, 4 किमी चलना होंगा पैदल, रहेगा नो व्हीकल जोन।

आमतौर पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं को क़रीब एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। वहीं, इस पर्व के दौरान स्नान के लिए सभी श्रद्धालुओं को तीन से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। यही नहीं स्नान के दौरान एक दिन पहले और एक दिन बाद में यहां से कोई ट्रेन भी नहीं चलेंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाई गई शटल सर्विस की सभी बसें सिविल लाइंस बस अड्डे से निकलेंगी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार प्रयागराज (उत्तर प्रदेश )।

प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौनी अमावस्या के साथ-साथ और भी कर स्नान पर्व के दौरान भी तीन दिन प्रयागराज में मेला क्षेत्र के अंदर नो व्हीकल जोन रहेगा। 

यातायात व्यवस्था के बारे में बात करते हुए भानु भास्कर ने आगे बताया है कि मेला क्षेत्र के आस-पास 24 सैटेलाइट पार्किंग बनाई गई है।

जिसमें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इस ढंग से व्यवस्था की गई है कि जिधर से भी श्रद्धालु शहर में प्रवेश करेंगे। उस ओर बनाए गए स्नान घाट पर स्नान कर पाएंगे।

आमतौर पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं को करीब एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा।

इस पर्व के दौरान स्नान के लिए सभी श्रद्धालुओं को तीन से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। यही नहीं स्नान के दौरान एक दिन पहले और एक दिन बाद में यहां से कोई ट्रेन भी नहीं चलेंगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाई गई शटल सर्विस की सभी बसें सिविल लाइंस बस अड्डे से निकलेंगी।

ऐसे में अगर कोई इमरजेंसी होती है तो उसके लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें – ठंड से काप रही बुजुर्ग महिला की मदद करके धर्मशाला चौकी इंचार्ज ने बचाई जान