महाकुंभ जाने का कंफर्म टिकट न मिलें तो मत लेना टेंशन, रेलवे की ख़ास सौगात, बगैर रिजर्वेशन कर सकेंगे सफ़र।
भारतीय रेलवे कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधाजनक सफर करने के लिए करीब 3000 कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाएं जा रही हैं। जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली, पंजाब पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के तमाम राज्य शामिल है। जिन श्रद्धालुओं ने रिजर्वेशन नहीं मिल पाया वह रिजर्वेशन कराकर सुविधाजनक ढंग से महाकुंभ पहुंच सकते हैं। अगर आप कुंभ जाने का मन बना चुके हैं और आपको रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो आप प्रयागराज के आसपास किसी बड़े शहर तक रिजर्वेशन करा कर पहुंच सकते हैं। रेलवे ने आसपास के तमाम शहरों से रिंग रेल सेवा शुरू करने का फैसला किया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार महाकुंभ मेला।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में करीब 50 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेनों से यहां पहुंचेंगे। इनके लिए भारतीय रेलवे ज्यादा बड़े शहरों से ट्रेन चला रहा है। इसके बावजूद संभव है कि कई लोगों कंफर्म टिकट ना मिल पाए। ऐसे लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
रेलवे ने खास प्लान बनाया है जिसके तहत बगैर रिजर्वेशन भी श्रद्धालु सफ़र कर सकेंगे।
भारतीय रेलवे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधाजनक सफर करने के लिए करीब 3000 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के तमाम राज्य शामिल है। जिसे श्रद्धालु रिजर्वेशन करा कर उस योजना के तहत ढंग से महाकुंभ मेले तक पहुंच सकते हैं। अगर आप कुंभ जाने का मां बन चुके हैं और आपको रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है, तो आप प्रयागराज के आस-पास किसी बड़े शहर तक रिजर्वेशन करा कर पहुंच सकते हैं। रेलवे ने आस-पास के तमाम शहरों से रिंग रेल सेवा शुरू करने का फैसला किया है।
अनारक्षित रिंग रेल सेवा मौनी अमावस्या स्नान की अवधि 28 ,29 और 30 जनवरी को छोड़कर 10 जनवरी से 28 फरवरी तक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इस तरह पतले दिनों तक आस-पास के शहरों में यह ट्रेनें चलेंगी।
रामबाग-बनारस- जंघई- जाफराबाद- अयोध्या धाम- प्रयाग- प्रयागराज जं- रिंग रेल अनारक्षित कुंभ मेला स्पेशल ट्रेंन प्रयागराज जं- से 6:00 बजे चलेगी। और यह ट्रेन बनारस, भदोही, जौनपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद वापस आ जाएगी।
जिन-जिन स्टेशन पर जाते समय ठहराव होगा, वापसी में वही रुकेगी, इनमें गाड़ी मेमू ट्रेन के 12 कोच लगाए जाएंगे। इस तरह प्रयागराज के लिए अन्य शहरों से भी अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएगी। जिसमें बगैर रिजर्वेशन लोग सफ़र कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – एसपी ने आगामी महाकुंभ व स्नान पर्वो पर इंडो नेपाल बोर्डर क्षेत्र का लिया जायजा