महाकुंभ 2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन की दृष्टिगत आयुक्त प्रयागराज।

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को खाद्य सुरक्षा मानक के अनुसार खान-पान उपलब्ध किए जाने के संबंध में वार्ता की गई। महाकुंभ के दौरान होटलों और धर्मशाला के सीसीटीवी कैमरा की फिडिंग एवं स्टोरेज फुटेज को सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार …..प्रयागराज……

महाकुंभ 2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत को पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा त्रिवेणी सभागार, रिजर्व पुलिस लाइंस प्रयागराज में सबसे बड़े पर्व महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित सेवाएं दिए जाने तथा कुशल व्यवहार, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा आदि के संबंध में होटल एसोसिएशन प्रयागराज के पदाधिकारियों तथा होटल व्यावसायिकों/ प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। जिनमें निम्नलिखित एजेंडा बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। 

यह भी पढ़ें – अलिया बुलबुल में आयोजित शिविर में 2900 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण 

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु होटल पार्किंग/ मल्टी लेवल पार्किंग व आने जाने की व्यवस्था के संबंध में गहन विचार – विमर्श किया गया।

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को खाद्य सुरक्षा मानक के अनुसार खान-पान उपलब्ध किए जाने के संबंध में वार्ता की गई।

महाकुंभ के दौरान होटलों, धर्मशाला, स्विस कॉटेज , के सीसीटीवी कैमरों की फीडिंग एवं स्टोरेज/ फुटेज को सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया।

होटलों ,धर्मशाला, स्विस कॉटेज के आंगतुक रजिस्टर की प्रविष्टि को बिना किसी ओवरराइटिंग के साफ एवं स्पष्ट रूप से प्रविष्टि किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

होटलों ,धर्मशाला, स्विस कॉटेज के अग्नि सुरक्षा मानक, आपातकालीन निकास, मेडिकल किट, इलेक्ट्रिक सेफ्टी को मानक के अनुरूप व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

होटलों, धर्मशाला, स्विस कॉटेज में सुरक्षा के दृष्टिगत बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर, स्थापित किए जाने तथा पासवर्ड प्रोटेक्टेड वाई-फाई उपलब्ध कराए जाने एवं वाई-फाई लॉग को सुरक्षित रखें जाने के संबंध में निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा पुलिस कार्यलय, प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, अवैध गतिविधि के संबंध में होटल व्यवसायियों द्वारा तुरंत संबंधित स्थानीय पुलिस एवं एल आई यू से समन्वय स्थापित किए जाने के संबंध में अवगत कराया।

विदेशी आंगतुक के फार्मेसी को अनिवार्य रूप से नियमानुसार प्रविष्टि किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए।

साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु होटल, धर्मशाला, स्विस कॉटेज के विवरण /वेबसाइट से आम जनमानस को अवगत कराए जाने के संबंध में वार्ता की गई। जिससे आमजन मानस को साइबर फ्रॉड या गलत होटल बुकिंग से बचाया जा सकें।

होटलों, धर्मशाला, स्विस कॉटेज में पुलिस तथा प्रशासन के आपातकालीन प्रमुख सीयूजी नंबर को प्रदर्शित किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया।

उक्त गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त कुंभ / अपराध, पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त यातायात, एडीएम नगर प्रयागराज, सहायक पुलिस आयुक्त अभिसूचना प्रयागराज उपस्थित रहें।