महागठबंधन की चुनावी तैयारी के लिए लाल यादव से मुलाक़ात, BPSC परीक्षार्थियों से मिलें राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव।

तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों का बना गठबंधन- इंडिया का अस्तित्व अब नहीं रहा है। इसके साथ ही बिहार में महागठबंधन के बैनर तले ही चुनाव में उतरने की बात हो चुकी है। तेजस्वी यादव ने सीएम फेस को लेकर अपने नाम की तरह से मोहर भी लगा दी थी। शनिवार को रजत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी साफ कर दिया है की महागठबंधन यह विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लक्ष्य के साथ लड़ेगा।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली ।

महागठबंधन की चुनावी तैयारी के लिए लाल यादव से मुलाक़ात, BPSC परीक्षार्थियों से मिले राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का महत्व घटने की बात एक बार फिर गप्पबाजी साबित हुई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पटना आएं, तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उनसे बातचीत करने से खुद को नहीं रोक सकें। यह पहले से उन्होंने अपने प्लान में रखा था, लेकिन पटना में कांग्रेस का सभा और कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मिलने की जानकारी दी। करीब 3:40 बजे पर वह सदाकत आश्रम पहुंचे। इसके पहले ही बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को जानकारी दे दी गई कि राहुल गांधी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। 

तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों में साफ कर दिया था कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों का बना गठबंधन- इंडिया का अस्तित्व अब नहीं रहा है। इसके साथ ही बिहार में महागठबंधन के बैनर तले ही चुनाव में उतरने की बात हो चुकी है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री फेस को लेकर अपने नाम की एक तरह से मुहर लगा दी थी।

यह भी पढ़ें – नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने किसानों को दिया प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड

शनिवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी साफ कर दिया है कि महागठबंधन यह विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य के साथ लड़ेगा। इन सारी बातों के साथ यह भी तय किया गया है कि बिहार में महागठबंधन के अंदर राजद ही बड़े भाई की भूमिका में रहेगा।

ऐसे में राहुल गांधी का लालू प्रसाद यादव से मिलना साफ बता रहा है कि चुनावी तैयारी किस रास्ते पर होंगी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से फाइनल बात हुए बगैर लालू प्रसाद ने अपने हिसाब से सीटों पर राजद प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया था। कांग्रेस को इस कारण दिक्कत हुई थी। विधानसभा चुनाव में ऐसा न हो, इसके लिए पहले ही सीट बंटवारे खाका का तैयार करना शनिवार की बैठक का एक मुद्दा है।

राहुल गांधी शनिवार को कांग्रेस के कार्यक्रम में आए और उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात की योजना बताई। लेकिन इस बीच वह बिहार लोक सेवा आयोग के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे 70 वीं प्राथमिक परीक्षार्थियों से मिलने के लिए गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर भी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात की है और उन्हें बताया है कि कांग्रेस उनके साथ हैं और इस आंदोलन में हर कदम पर साथ रहकर सरकार से भिड़ेंगी। बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों का एक समूह प्राथमिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं।

इन पर दो बार लाठी चार्ज भी हो चुका है। तेजस्वी यादव उनके साथ थे। इसके बाद निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी कमान संभाली। इस बीच जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों के साथ खड़े होकर आमरण अनशन भी किया। हालांकि अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्होंने यह खत्म कर दिया था। ऐसे में राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों से मुलाक़ात कर यह संदेश दिया कि कांग्रेस इस मुद्दे को चुनाव तक ले जाएंगी।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश पर तय सीमा से ऊपर क़र्ज़, लिमिट बढ़ाने के लिए केंद्र से अनुमति मांगेंगी सरकार।