माफिया के करीबी पर कार्यवाही, 28 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क।
थाना बरदह पर शाहजमां उर्फ नैय्यर पुत्र रुस्तम आफ़ताब पुत्र इकबाल अतहर पुत्र शमीम, सनाउल्लाह पुत्र सफर अली, सरफराज पुत्र इकबाल माजखान पुत्र खलीफूजमा सभी निवासी ग्राम मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ किया गया था।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली ।
गैंगस्टर सहित दर्ज़ है कई मुक़दमे…….
————-++++++++
जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश पर गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त शाहजमां उर्फ नैय्यर की 28 लाख रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क की गई।
थाना बरदह पर शाहजमां उर्फ नैय्यर पुत्र रुस्तम आफ़ताब पुत्र इकबाल अतहर पुत्र शमीम, सनाउल्लाह पुत्र सफर अली, सरफराज पुत्र इकबाल माजखान पुत्र खलीफूजमा सभी निवासी ग्राम मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ किया गया था। इसकी विवेचना थाना अध्यक्ष मेहनाजपुर द्वारा की जा रही थी।
यह भी पढ़ें – सऊदी अरब ने डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका दिया है, जब उन्होंने फिलिस्तीन देश बनने तक इजराइल को मान्यता दिन से इनकार किया।
विवेचना के दौरान पाया गया है कि शाहजमां उर्फ नैय्यर नेेेेे आपराधिक कृत्यों सेेेेे अवैध धन अर्जित किया है। इसने रसौली, तहसील प्रताप गंज जनपद बाराबंकी में ज़मीन क्रय किया है। राजस्व विभाग द्वारा उक्त ज़मीन का मूल्य 28 लाख रुपए हैं।
जिलाधिकारी जनपद बाराबंकी द्वारा तहसीलदार नवाबगंज बाराबंकी को प्रशासक नियुक्त किया गया था। उसी क्रम में नया तहसीलदार प्रियंका शुक्ला, थाना अध्यक्ष मेहनाजपुर, पुलिस टीम और संबंधित लेखपाल की मौजूदगी में संपत्ति कुर्क की गई। इसके ख़िलाफ़ कई गंभीर मुक़दमे दर्ज़ किए गए हैं।
यह भी पढ़ें – सहारनपुर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” आदेश की खुली उड़ रही धज्जियां, पेट्रोल पंप पर बेधड़क मिल रहा ईंधन।