माफिया अतीक और अशरफ की बेनामी संपत्ति का हुआ खुलासा
आठ हजार रुपए कमाने वाला सफाईकर्मी निकला 8 करोड़ का मालिक, मिले अहम सुराग।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई माफिया अशरफ की बेनामी संपत्ति का परत दर परत खुलासा हो रहा है। अतिक अशरफ की एक और बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन : शपथ ग्रहण एवं रजत जयंती समारोह का आयोजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ,अतीक अशरफ ने अपनी कुछ प्रॉपर्टी सफाई कर्मी के नाम लिखवाई थी। अतीक और अशरफ की बेनामी संपत्तियों के लिए 8 हजार रुपए महीने कमाने वाले जिस सफाई करने के नाम का इस्तेमाल किया गया, वह 8 करोड़ की संपत्ति का मालिक निकाला।
उसके नाम नैनी, फूलपुर और हंडिया तहसील में बसे कीमती जमीनों का बैनामा कराई जाने के सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। फिलहाल पुलिस को पांच जमीनों के बारे में पता चला है। पुलिस इन संपत्तियों की जांच में जुट गई है। एक दिन पहले ही नवाबगंज के करौली निवासी सफाई कर्मी श्याम जी सरोज का नाम तब चर्चा में आया ,जब उसने माफिया अतीक और अशरफ के चार खास करीबियों पर मुकदमा दर्ज कराया।
आरोप लगाया कि इन चारों ने अतीक और अशरफ की बेनामी संपत्तियों का बैनामा उसके नाम पर कराया। उसे बंधक बनाकर जबरन दस्तखत करवाए गए और दोनों की मौत के बाद उक्त संपत्तियों का बैनामा करने का दावा भी बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन : शपथ ग्रहण एवं रजत जयंती समारोह का आयोजन