मध्य प्रदेश में अगले 5 साल में बनेंगे 10 लाख पीएम आवास।
इस राशि में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुमानित अनुदान राशि 23 हज़ार 25 करोड़ रुपए प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई है। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अब तक क़रीब 2 लाख 90 हज़ार हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार भोपाल (मध्य प्रदेश )।
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में शहरी क्षेत्र में अगले 5 वर्षों में आर्थिक रूप से कमज़ोर और मध्यम आय वर्ग के हितग्राहियों के लिए 10 लाख आवासों का निर्माण किया जाएंगा।
इन आवासों के निर्माण में 50 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश होंगा।
इस राशि में केंद्र और राज्य सरकार की ओर दी जाने वाली अनुमानित अनुदान राशि 23 हज़ार 25 करोड़ रुपए प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई है।
यह भी पढ़ें – भागलपुर: घर में मिला युवक का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में अब तक करीब 2 लाख 90 हज़ार हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
आपको बता दें कि पहले चरण में 9 लाख 45 हज़ार आवासों में से वर्तमान में 08 लाख 33 हज़ार आवाज पूर्ण किए जा चुके हैं।
इन आवासों की स्वीकृति अनुदान राशि 19 हज़ार 400 करोड़ में से केंद्र और राज्य शासन द्वारा 18 हज़ार 700 करोड़ रुपए की राशि हितग्राहियों को प्रदान की जा चुकी है।
सिंगल वूमेन, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर्स, कल्याण महिला, अनुसूचित जाति/ जनजाति, अल्पसंख्यकों तथा समाज के अन्य कमज़ोर एवं वंचित वर्गों के व्यक्तियों को वरीयता दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें – वैलेंटाइन डे पर दुल्हन प्रेमी संग फुर्र, जनवरी में हुई थी शादी, फ़ोन पर बोली दहेज़ का सामान लौटा देना।