मैडम की ख़्वाहिश थी मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने की, वीडियो बनाया।
जमुई एसपी के अनुसार, किसी महिला की अगुवाई में मस्ज़िद के सामने हनुमान चालीसा और आपत्तिजनक नारे लगाने और हिंदू भीड़ द्वारा पुलिस की बात ना मानने कारण जमुई में हिंसा भड़की।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार जमुई (बिहार )।
मैडम की ख़्वाहिश थी मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने की…….
वीडियो बनाया, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, खुशबू पांडेय ने ख़ुद माहौल खराब किया।
मामला बैक फायर करने के बाद विक्टिम कार्ड खेलने लगी…
लेकिन बिहार पुलिस ने ईमानदार से जांच की और पाया दोषी तो यह महिला ही है।
यह भी पढ़ें – शादी समारोह में मामूली विवाद बना जानलेवा, युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल।
जमुई एसपी के अनुसार, इसी महिला की सबवे अगुवाई में मस्जिद के सामने हनुमान चलीसा और आपत्तिजनक नारे लगाने और हिंदू भीड़ द्वारा पुलिस की बात ना मानने के कारण जमुई में हिंसा भड़की।
इस महिला को गिरफ़्तार करने में बिहार पुलिस ने तीन थानों की पुलिस लगा दी और अंत में गिरफ़्तार कर ली गई।
कानून व्यवस्था के मामले में आज भी बिहार कई राज्यों से बेहतर है, कोई अपने रसूख का इस्तेमाल कर अपराध कर बच नहीं सकता।
यही कारण है कि नीतीश कुमार आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना पहले थे। नीतीश कुमार जिधर जाते हैं, जीत उधर ही सुनिश्चित होती हैं।
यह भी पढ़ें – भागलपुर के मंजूषा कलाकार ने पीएम मोदी के स्वागत में बनाई विशेष पेंटिंग