लखनऊ में तैनात सिपाही के पिता को बदमाशों ने मारी गोली।
48 घंटे भी जाने के बाद कांस्टेबल के पिता को गोली मारने वाले पुलिस की पकड़ से दूर हो गई है। जब पुलिस वालों का ही परिवार सुरक्षित नहीं तो आम जनता का परिवार कैसे सुरक्षित होगा?
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार लखनऊ (उत्तर प्रदेश )।
लखनऊ। रहीमाबाद थाना पर तैनात रहे कांस्टेबल दीपक चौधरी के पिता ऋषिपाल सिंह को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली।
गोली लगने से गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। लेकिन बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से बहुत दूर है।
बीतीं 6 जनवरी 2025, शाम को बुलंदशहर के गांव पीलावनवाली की तरफ से टहल कर आ रहे थे।
वापस आते समय बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने ऋषिपाल सिंह को गोली मार दी।
48 घंटे बीत जाने के बाद कांस्टेबल के पिता को गोली मारने वाले पुलिस की पकड़ से दूर है।
जब पुलिस वालों का परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का परिवार सुरक्षित कैसे होंगा?
भतीजे की तहरीर पर केस दर्ज़ हुआ और मुक़दमा भी दर्ज़ किया गया है।
कांस्टेबल के पिता के चेहरे पर गोली लगी है। परिजनों के मुताबिक, अब हालात में सुधार है।
लेकिन बदमाश पकड़ में ना आने से पूरे परिवार में दहशत का माहौल हैं।
यह भी पढ़ें –पूनम ढिल्लो के घर चोरी, डायमंड नेकलेस और हजारों रुपए हुए गायब, आरोपी हुआ गिरफ़्तार।