लखनऊ में दोस्तों ने ही की थी ऑटो ड्राइवर की हत्या, मां और सौतेले पिता के मर्डर की दी थी, सुपारी, एडवांस नहीं देने पर मारा।

शराब पार्टी की थी, विनायक ने आमिर और आशीष को अपना ऑटो देने को कहा। जबकि शिवम और शिवा को कोई ढाई लाख रुपए देने की बात कही। सौदा तय हो गया। 5 मार्च को आरोपियों ने साथ में बैठकर शराब पार्टी की।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार लखनऊ। 

पीजीआई इलाके में हुई ऑटो चालक विनायक की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया।

विनायक की हत्या सुपारी का पैसा नहीं देने पर दोस्तों ने की थी हत्या। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

किसान पथ के पास 5 मार्च की देर रात विनायक साहू नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में पता चला है कि विनायक साहू अपनी मां व सौतेले पिता की हत्या करना चाह रहा था।

यह भी पढ़ें – यूपी में 1 अप्रैल से एक ही जगह बिकेगी बियर-अंग्रेजी शराब, 25,677 दुकानें आवंटित, प्रयागराज में भी करोड़ों में बिकी शराब की दुकानें

मां ने विनायक के पिता को छोड़ दिया था। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया, विनायक की मां शांति साहू पति अंजनी कुमार को छोड़कर इमरान के साथ रहने लगी थी। इससे विनायक और अंजनी काफ़ी नाराज़ थे।

विनायक ने मां शांति और इमरान की हत्या के लिए चार लोगों को सुपारी दी।

शराब पार्टी की थी………..

विनायक ने आमिर और आशीष को अपना ऑटो देने को कहा, जबकि शिवम और शिवा को ढाई लाख रुपए देने के बात कही गई। सौदा तय हो गया। 5 मार्च को आरोपियों ने साथ में बैठकर शराब पार्टी की।

एडवांस मांगने पर हुआ विवाद…………

इसी दौरान आरोपियों ने डेढ़ लाख रुपए एडवांस में मांगे। विनायक ने एडवांस देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों की हत्या के बाद पूरे पैसे देगा। इस पर विवाह हो गया। आरोपियों ने विनायक को धमकी दी थी कि वह उसकी मां से प्लानिंग के बारे में बता देंगे।

विनायक ने दी थी धमकी………….

विनायक ने चारों को जान से मारने की धमकी दी। विवाद हाथापाई में बदल गया। शराब के नशे में आरोपियों ने मिलकर विनायक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया, आरोपी शिवम रावत, आशीष, आमिर, शिवा को गिरफ़्तार कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल क्या गया चाकू और बियर की खाली कैन मौके से बरामद की गई थी। चारों आरोपियों को पुलिस जेल भेज रही हैं।

यह भी पढ़ें – LIC में भर्ती पर औद्योगिक अधिकरण ने लगाया स्टे, तो मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश।