प्रेमी प्रेमिका ने एक साथ खाया जहर, मासूका की मौत, आखरी सासे गिन रहा आशिक
पिछले कई माह से दोनों के बीच प्रेम संबंध बताया जा रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
मुकेश कुमार साहनी,ज़िला क्राइम रिपोर्टर :महाराजगंज। महराजगंज सेंदुरिया थाना -छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ, साथी, मरते दम तक! ये गाना इस घटना खुब मिल रहा है जिले में परिजनों की पाबंदी से आहत प्रेमी-प्रेमिका ने गांव के सिवान में एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया खेत में काम करने वाले मजदूरों ने उन्हें देखा तो परिजनों को सूचित किया जिसके बाद दोनों के परिजनों ने अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर दोनों को भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें :1अप्रैल को शिक्षक कर्मचारियों ने एनoपीoएसo के विरोध में मनाया काला दिवस
लड़के के परिजनों ने हालत गम्भीर देख लड़के को मेडिकल कॉलेज लेकर चले गए लेकिन लड़की के घर वालो ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती को लेकर घर चले आये जिसके बाद रविवार की भोर में उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
दर्शल सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले प्रेमी युगल एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे दोनों का घर महज बिस मीटर के फासले पर है। दोनों अलग-अलग जाति से थे दोनों निचलौल तहसील क्षेत्र के अलग-अलग महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे दोनों की उम्र भी बीस वर्ष के करीब है। पिछले कई माह से दोनों के बीच प्रेम संबंध बताया जा रहा है।
चिउटहा पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक शनिवार शाम चार बजे के करीब दोनों गांव के सिवान में मिले। वहीं दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद दोनों अचेत हो गए। खेत की तरफ गए लोगों ने उन्हें देख शोर मचाया। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। युवती को उसके परिजन सिसवा सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन युवती को घर ले आए लेकिन रविवार की भोर में युवती की तबीयत फिर बिगड़ गई और घर पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं युवक को उसके परिजन गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले गए हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल के बेड पर वो आखरी सांसे गिन रहा है एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया सिंदुरिया थानाक्षेत्र में प्रेमी जोड़ों द्वारा एक साथ जहर खाने की बात सामने आई है जिसमे युवती की मौत हो गई और युवक का इलाज चल रहा है मामले में जांच की जा रही है आगे न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें :1अप्रैल को शिक्षक कर्मचारियों ने एनoपीoएसo के विरोध में मनाया काला दिवस