सीतापुर में धूमधाम से निकली भगवान शंकर की बारात, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा वातावरण

शिव बारात की धूम: अबीर-गुलाल उड़ाते झूमे शिव भक्त

रिपोर्ट: दीपक गुप्ता : सीतापुर : यूपी। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जनपद सीतापुर के कस्बा तंबौर समेत पूरे जिले में शिव बारात का भव्य आयोजन किया गया। भगवान शंकर की इस पावन बारात में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तजनों ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए, भक्ति गीतों पर झूमते हुए और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ शिव बारात का स्वागत किया।देवी-देवताओं की वेशभूषा में सजी झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें : हाईवे पर हादसा: लखीमपुर खीरी में कार की टक्कर से बाघ की मौत

भक्तिभाव में डूबी शिव बारात

शिव बारात के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल नजर आया। जगह-जगह शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया और श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर अपनी आस्था प्रकट की। भक्तों ने डमरू और घंटों की ध्वनि के साथ शिव तांडव स्तोत्र का पाठ कर वातावरण को शिवमय बना दिया।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

शिव बारात के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। स्थानीय प्रशासन ने बारात मार्ग पर विशेष निगरानी रखी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे थे और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे।

झांकियों ने मोहा मन

Lord Shankar's procession came out with pomp in Sitapur, the atmosphere resonated with the cheers of Har-Har Mahadeशिव बारात में निकली जीवंत झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र बनीं। भगवान शंकर, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की झांकियों को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने माहौल को और भी भव्य बना दिया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

कार्यक्रम आयोजक सुयश श्रीवास्तव ने कहा “हर साल की तरह इस बार भी हमने शिव बारात का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। शिव बारात का मुख्य उद्देश्य समाज में भक्ति और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देना है।”

शिव बारात में शामिल रहे यह प्रमुख लोग

शिव बारात में समाज के कई प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. बेचेलाल नाग, संजय रस्तोगी, हरिओम रस्तोगी (जिला अध्यक्ष, भारतीय हिंदू परिषद), नंदकिशोर नाग (जिला संगठन मंत्री, भारतीय हिंदू परिषद), दीपक यज्ञसैनी (जिला महामंत्री, भारतीय हिंदू परिषद), ज्ञानेंद्र सिंह (नगर संयोजक, भारतीय हिंदू परिषद), विनय नाग, स्वामी शरण नाग, पद्माकर दीक्षित (पीके), अतुल नाग, बृजेश गुप्ता, मेड़ीलाल गुप्ता, रामकिशोर गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, करण गुप्ता सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

उत्साह और उमंग से भरा रहा आयोजन

इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति कराई, बल्कि समाज में एकता और भक्ति की भावना को भी प्रबल किया। शिव बारात के सफल आयोजन के लिए श्रद्धालुओं और आयोजकों ने मिलकर भरपूर योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : हाईवे पर हादसा: लखीमपुर खीरी में कार की टक्कर से बाघ की मौत