लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्री नेत ने यूपी सरकार की फजीहत करवा दी।
लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने परीक्षा घोषित होने के बाद अचानक से 5 नवंबर को नियम बदल दिए थे। जिसको लेकर आज 4 दिनों से हजारों छात्र-छात्राओं ने आंदोलन कर रहे हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार (प्रयागराज )। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने यूपी सरकार की फजीहत करवा दी है।
सरकार के दखल के बाद अब आयोग अपने निर्णय से पीछे हट गया है। पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी। अन्य कोई नियम नहीं लगेगा। जैसे पहले होती थी वैसे ही होगी।
यह भी पढ़ें – टोंक थाने में सलाखों के पीछे सोते हुए नरेश मीणा, होगी कोर्ट में पेशी।
आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने परीक्षा घोषित होने के बाद अचानक से 5 नवंबर को नियम बदल दिए थे। जिसको लेकर आज 4 दिनों से हजारों छात्र -छात्राएं आंदोलन कर रहे हैं।
श्रीनेत ने अनुभवहीनता और आयोग की अयोग्यता का परिणाम यह रहा है कि चार दिन तक अभ्यर्थियों ने लंबे वक्त बाद प्रयागराज में एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया।
आयोग के दबाव में आज पुलिस ने सुबह आंदोलन को दबाने के लिए धर पकड़ और गिरफ्तारी के साथ-साथ बल प्रयोग करने का भी प्रयास किया है।
यह भी पढ़ें – पुलिस ने शातिर चोर को पकड़कर चोरी का किया बड़ा खुलासा।
छात्र-छात्राओं की एकता और उनके जमावड़े के आगे पुलिस विफल रहीं।
श्रीनेत ने कभी भी डेलिगेशन से बात नहीं की। ना उनके साथ कोई वार्ता की। आज दोपहर तक अपने आदेश को सही बताने वाला आयोग लखनऊ से गए एक टेलीफोन पर पलट गया। पीसीएस परीक्षा अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी।