लोन रिकवरी एजेंट खुलेआम कर रहे गुंडागर्दी, बिना परमिशन घरों के तोड़ रहे हैं ताले

पत्रकारों के साथ भी उतर आए हैं रिकवरी एजेंट बदतमीजी पर र आरबीआई के नियमों का रिकवरी एजेंट नहीं कर रहे हैं पालन।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार  बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। जनपद बिजनौर के धामपुर शहर के मोहल्ला पक्का बाग में गुरुवार को गुलशन पत्नी मकसूद अहमद के घर पर कुछ रिकवरी एजेंट आए और बिना परमिशन के घर का ताला तोड़ना शुरू कर दिया। उसी समय वहां पर एक मीडिया कर्मी पत्रकार मौजूद था।

यह भी पढ़ें : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने में ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के कार्य दायित्व की समीक्षा की

जब मीडिया कर्मी ने रिकवरी एजेंट की वीडियो बनाई और पत्रकार ने सवाल किया कि आप ताला क्यों तोड़ रहे हो, क्या आपके पास ताला तोड़ने की परमिशन है।  इस पर रिकवरी एजेंट बोलता है, कि क्या आपके पास वीडियो बनाने की परमिशन है। तो इस पर पत्रकार ने कहा कि बिल्कुल मेरे पास वीडियो परमिशन है।

मैं एक पत्रकार हूं ,और यह मेरा काम है। पत्रकार ने कहा कि यह गैरकानूनी है। इस तरीके से ताला आप नहीं तोड़ सकते। जब तक आपके पास कोर्ट द्वारा या थाने से कोई परमिशन न हो, आप ताला नहीं तोड़ सकते। तभी दूसरे रिकवरी एजेंट ने पत्रकार को कहा कि तू कौन है, मैंने कहा कि मैं पत्रकार हूं।

उस रिकवरी एजेंट से मैंने भी सवाल किया कि सर आप किसी के घर का ताला ऐसे कैसे तोड़ सकते हैं ।तो जब उनसे कोई जवाब नहीं बना तो वह पत्रकार के साथ  बदतमीजी पर उतर गए और कहने लग जो तुझसे हो सकता है वह कर ले। इसके बाद जिस व्यक्ति ने ताला तोड़ा था।

उस रिकवरी एजेंट को वहां से भगा दिया गया और आखिरी रिकवरी एजेंट भी वहां से रफू चक्कर हो गया। इस पूरे मामले में पत्रकार ने धामपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया, कि आज हमारे पत्रकार एकता मंच द्वारा एक तहरीर थाने में दी गई है। थाने में पुलिस क्षेत्राधिकार भी थे।

जिसमें हमने अपनी पूरी बात बताई है। कि रिकवरी एजेंट द्वारा पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है।  पत्रकार ने बताया कि महिला गुलशन खातून जो कि शहर धामपुर  के मौहल्ला  पक्काबाग की रहने वाली है। वह कुछ महीनो से दिल्ली में पूरी फैमिली के साथ काम कर रही है।

उसने कुछ समूह लोन वालों से पैसा लिया था। परन्तु महिला गुलशन को काम करने के लिए अपने परिवार  के साथ  दिदिल्ली जाना पड़ा। जिस कारण उसके घर पर ताला लगा हुआ था।उसकी गैर मौजूदगी में कोई भी रिकवरी एजेंट ताला नहीं तोड़ सकता।

जब तक उसके पास कोर्ट द्वारा या थाने से कोई परमिशन न हो। यह बहुत ही गंभीर मामला है  इस पूरे प्रकरण को  गम्भीरता से लेते हुए, सीओ साहब ने हमें आश्वासन दिया है कि इन तीनों ऐजेंन्टो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने में ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के कार्य दायित्व की समीक्षा की