हापुड़ में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में वकीलों की हड़ताल, निकाला जुलूस… देखें वीडियो
हापुड़ में लाठी लेकर कचहरी के आसपास व सड़कों पर घूम रहे हैं अधिवक्ता
लखनऊ/हापुड़। हापुड़ में मंगलवार को महिला अधिवक्ता पर दर्ज एफ़आईआर को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। इसके बाद अधिवक्ता निरंतर आकोषित हैं। बुधवार को पूरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दी। कचेहरियों में कामकाज ठप रहा। हड़ताल का असर हाई कोर्ट पर भी दिखा। अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। उधर हापुड़ में बुधवार को गुस्सा अधिवक्ता कचहरी परिसर में लाठी लेकर घूमते दिखे। सड़कों पर प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की आवाज उठाई। हापुड़ में सड़कों पर भी अधिवक्ता लाठी लिए हुए दिखे। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते पूरे प्रदेश में अफरा-तफरी की स्थिति नजर आई।
यह भी पढ़ें : बहराइच में भूसी मिलाकर पैक हो रहा था मिलावटी पिसा धनिया, पकड़ कर कराया नष्ट
आपको बताते चलें कि हापुड़ जिले में मंगलवार को महिला अधिवक्ता पर एफआईआर वापस लेनें की मांग कर रहे वकीलों पर लाठीचार्ज हुआ था। इसमें कई वकील और पुलिसकर्मी घायल हुए थे। लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को वकीलों ने जुलूस निकालकर पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस भी सर्तक रही। पुलिस अधीक्षक ने ड्रोन कैमरों से पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी।
जानकारी के अनुसार महिला अधिवक्ता व उनके पिता के विरुद्ध पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर वापस न लेने व पुलिस के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर तहसील चौपाला पर वकीलों ने जाम लगाया था। इसी दौरान वकीलों की एक आमजन के साथ झड़प हुई थी। जिसको लेकर पुलिस ने वकीलों को खदेड़ने के लिये लाठीचार्ज किया। जिसमें आधा दर्जन वकील घायल हो गये थे।
लाठीचार्ज के दौरान वकीलों ने दुकानों व कचहरी में घुसकर अपनी जान बचाई। पुलिस की इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं में भारी रोष है। जिसको लेकर प्रदेश के सभी वकीलों ने लामबंद होकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया है। वकीलों की मांग है प्रकरण में सिपाही द्वारा दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए। पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाली प्रभारी नगर को हटाया जाए व महिला वकील की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाये।
देखें वकीलों के प्रदर्शन का वीडियो👇
अपनी मांगो को लेकर बुधवार को वकील कचहरी से एक जुलूस निकाल कर तहसील चौपाल पहुंचे। जहां पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। बता दें कि इस दौरान वकीलों के हाथ में भी पुलिस की तरह लाठी डंडे मौजूद थे। जिसको लेकर तहसील चौराहे पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।
हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज मामले की जांच करेगी तीन सदस्यीय कमेटी
वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। इस जांच कमेटी में मेरठ मंडलायुक्त, मेरठ व मुरादाबाद मंडल के पुलिस महानिरीक्षक होंगे, जोकि पूरे प्रकरण की जांच करेंगे। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दी।
वकीलों की हड़ताल का यूपी में क्या है असर देखें झलकियां
- यूपी में वकीलों की हड़ताल का बड़ा असर
- यूपी के अधिकांश अदालतों में कामकाज ठप
- हापुड़ में लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने नहीं किया न्यायिक कार्य, हड़ताल
- लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे वकीलों की पुलिस से झड़प
- लखनऊ में परिवर्तन चौक के आसपास वकीलों का प्रदर्शन
- लखनऊ में सड़क जाम की और शोरुम जबरन बंद कराए
- लखनऊ में भी डंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वकील
- सूत्रों के मुताबिक हापुड़ में वकीलों ने 2 टेम्पो भरकर डंडे मंगवाए
- हापुड़ में कचहरी के आसपास वकील डंडा लेकर घूम रहे,
- यूपी के अधिकांश जिलों में वकीलों का प्रदर्शन जारी है
- हाईकोर्ट में भी न्यायिक कामकाज आज ठप पड़ा है
- यूपी के हर जिले और शहर में वकीलों का प्रदर्शन और ज्ञापन
यह भी पढ़ें : बहराइच में भूसी मिलाकर पैक हो रहा था मिलावटी पिसा धनिया, पकड़ कर कराया नष्ट