लेखपाल एजाज अली, बैंक मित्र गौतम व क्षेत्र में अनगिनत लूट की घटनाओं का अंजाम देने वाला लुटेरा गिरफ्तार
शामली बॉर्डर से गिरफ्तार लुटेरे के कब्जे से लूटी हुई धनराशि, मोबाइल फोन, दो जैकेट, हाई प्रोफाइल कीमत की देसी तमंचा, व कारतूस बरामद हुए।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करों, चोर लुटेरों पर जबरदस्त कार्रवाई कर उन्हें जेल के सलाखें दिखाने वाले थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने एक बार फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के सहयोग से लेखपाल एजाज अली व बैंक मित्र गौतम के साथ हुई लूट का जोरदार खुलासा किया।
यह भी पढ़ें : इस राजा ने मुगलों से मुक्त कराई थी श्री राम जन्मभूमि
पुलिस ने एक लुटेरे को नकदी, हाई प्रोफाइल जैकेट, दो मोबाइल फोन व अवैध असलेह के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें, कि आज सुबह लगभग 8:15 बजे थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर, चंद्रपाल सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, शैलेंद्र चिकारा, हेड कांस्टेबल आशीष तोमर, राहुल राणा व कांस्टेबल चंद्रशेखर के साथ चेकिंग पर थे।
कि अचानक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को सूचना मिली कि एक युवक हाथ में तमंचा लिए सहारनपुर शामली बॉर्डर के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने आप देख ना तब अपनी पुलिस टीम के साथ इस और दौड़ पड़े जहां की उनके पास सूचना थी।
जैसे ही पुलिस की गाड़ी शामली बॉर्डर पर पहुंची तो पुलिस टीम को देखते ही इस युवक ने जंगलों की और दौड़ना शुरू कर दिया। लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने भी अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए कुछ ही दूरी पर इसकी घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया। जिसके कब्जे मौके से लूटे हुए ₹3 हजार रुपए नगद, दो हाई प्रोफाइल जैकेट, एक मोबाइल फोन तथा एक देसी तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए।
पकड़े गए लुटेरे ने लेखपाल एजाज अली निवासी ग्राम पिंडोरा थाना झिंझाना जनपद शामली एवं बैंक मित्र गौतम निवासी पठानपुरा से हुई लूट का भी जुर्म इकबाल किया और यही नहीं यह लुटेरा सागर पुत्र चांदवीर निवासी ग्राम गागडौली, थाना दोघट, जिला बागपत पहले भी अनगिनत लूट की घटनाओं में शामिल रहा है।
पुलिस टीम का कहना है, कि यदि पुलिस इस लुटेरे को समय रहते ना पड़ती तो यह यह एक बार फिर किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे देता। जिसे पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया है। यदि इसके आपराधिक इतिहास के बारे में बताएं तो इसका इतना लंबा आपराधिक इतिहास है, कि आप सुनोगे तो दांतों तले उंगली दबा लोगे। यह लुटेरा शामली क्षेत्र में अनगिनत लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : इस राजा ने मुगलों से मुक्त कराई थी श्री राम जन्मभूमि