लखीमपुरखीरी : हनुमान गढ़ी सेमरिया में 9 दिवसीय मेला: श्रद्धा और उल्लास का संगम… देखें Video

हनुमान गढ़ी सेमरिया के 795वें वार्षिकोत्सव में उमड़ रही आस्था

रिपोर्ट : शत्रुन्जय (आकाश त्रिवेदी)
लखीमपुरखीरी। लखीमपुर खीरी के सेमरिया गांव में स्थित प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर में इस वर्ष 7 फरवरी से 15 फरवरी तक नौ दिवसीय मेले का आयोजन हो रहा है। यह मंदिर अपनी 795वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसके उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष माघ शुक्ल पक्ष दशमी से रामलीला और कृष्णलीला का आयोजन किया जाता है।

यह भी पढ़ें : नाथनगर रेफरल अस्पताल में लापरवाही, घायल मरीजों को इलाज के लिए तरसाया.. देखें Video

कलश यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

Lakhimpurkiri: 9 -day fair in Hanuman Garhi Semaria: confluence of reverence and gaiety ... Watch VIDE8 फरवरी को कलश यात्रा के साथ मेले की शुरुआत हुई। इसके बाद श्रीधाम बरसाना से आए कलाकारों द्वारा दिन में 11:00 बजे से 3:00 बजे तक रामलीला और रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक रासलीला का मनमोहक मंचन किया जा रहा है। इन प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

Lakhimpurkiri: 9 -day fair in Hanuman Garhi Semaria: confluence of reverence and gaiety ... Watch VIDE14 फरवरी की रात आयोजित लीला में विधायक विनोद शंकर अवस्थी ‘विनोद धौरहरा’, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिला सहकारी बैंक लखीमपुर के अध्यक्ष विनीत मनार, और जितेंद्र अवस्थी जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने प्रथम आरती में भाग लिया। इस अवसर पर कंस वध की लीला और दिन में प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुरी भ्रमण का सुंदर मंचन किया गया।

आयोजन समिति की  रहो यह भूमिका

Lakhimpurkiri: 9 -day fair in Hanuman Garhi Semaria: confluence of reverence and gaiety ... Watch VIDEश्री हनुमान गढ़ी सेमरिया उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित इस मेले में श्री राधा कृष्ण लीला संस्थान श्रीधाम बरसाना के संचालक नंदकिशोर शर्मा और मैनेजर कृष्ण कुमार के साथ अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

श्रद्धालुओं की भीड़ और आस्था… देखें Video 👇

मेले के दौरान हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने पहुंचे। हनुमान गढ़ी सेमरिया का यह वार्षिकोत्सव क्षेत्र में आस्था और संस्कृति का प्रतीक बन गया है, जहां भक्तजन भक्ति और उल्लास के साथ शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें : नाथनगर रेफरल अस्पताल में लापरवाही, घायल मरीजों को इलाज के लिए तरसाया.. देखें Video