लखीमपुर: देव सेठ उर्फ अमोघ हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार… देखें Video
मुख्य आरोपी अनमोल पुरी उर्फ बाला समेत तीन गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद
रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। लखीमपुर शहर में 10 मार्च को हुए देव सेठ उर्फ अमोघ हत्याकांड का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। थाना कोतवाली सदर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य अभियुक्त अनमोल पुरी उर्फ बाला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर जिले में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कोतवाली सदर पुलिस ने इस हत्याकांड की गहन जांच की और अपराधियों को गिरफ्तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
10 मार्च 2025 को शाम करीब 7:20 बजे मिश्राना चौराहा स्थित पुष्पा बुक डिपो के सामने 19 वर्षीय देव सेठ उर्फ अमोघ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उसे नजदीक से गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस फायरिंग में दुकान में काम करने वाला आदित्य कश्यप भी घायल हो गया था, जिसे हाथ में गोली लगी थी।
मृतक के पिता भरत सेठ की तहरीर पर थाना कोतवाली सदर में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार थे, लेकिन पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 12 मार्च को लखीमपुर रेलवे स्टेशन के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण
- अनमोल पुरी उर्फ बाला (20 वर्ष) – निवासी ग्राम दरेरी, थाना पढुआ, लखीमपुर खीरी (फिलहाल शिवपुरी, कोतवाली सदर में रह रहा था)
- शांतनु अवस्थी (20 वर्ष) – निवासी सरस्वती देवी कॉलोनी, कोतवाली सदर, लखीमपुर खीरी
- उत्कर्ष सिंह (20 वर्ष) – निवासी ग्राम कैमीभूड़, थाना मितौली, लखीमपुर खीरी (फिलहाल शिवकालोनी, कोतवाली सदर में रह रहा था)
यह हुई बरामदगी
मुख्य अभियुक्त अनमोल पुरी उर्फ बाला की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक 315 बोर का अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में हेमंत राय प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली सदर, हरिप्रकाश यादव निरीक्षक अपराध, थाना कोतवाली सदर, अनिल कुमार तिवारी उपनिरीक्षक, थाना कोतवाली सदर, अजीत कुमार सिंह प्रभारी चौकी मिश्राना, दिनेश कुमार पांडेय प्रभारी चौकी रामापुर, अन्य पुलिसकर्मी कांस्टेबल अमरजीत, सुमित कुमार, गौरव, सचिन कुमार, राहुल सोनकर, विक्की सैनी आदि शामिल रहे।
अगली कार्रवाई और हत्या का कारण
गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस इस हत्याकांड के पीछे के सभी कारणों और अन्य संभावित आरोपियों की भी जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या की वजह आपसी रंजिश थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।