लात मारी, कॉलर पकड़कर दिया धक्का, और दी गालियां, लखनऊ में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट।
एक वायरल वीडियो में लखनऊ के थाना क्षेत्र के चारबाग इलाके का बताया जा रहा है। जहां राजाजीपुरम स्टैंड पर दबंग ने पुलिस के साथ मारपीट की। वीडियो में एक युवक पुलिसकर्मी को लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही कुछ और युवक पुलिस को इधर-उधर खींच रहे हैं। काली टीशर्ट में नज़र आ रहे युवक ने जाते हुए पुलिसकर्मी को पहले पीछे से लात मारी और उसके बाद मारने के लिए पुलिसकर्मी के पीछे भी भागा।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार लखनऊ (उत्तर प्रदेश )।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दबंग के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब उन्हें खाकी का जरा भी डर नहीं है। लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक पुलिसकर्मी के साथ कुछ दबंग बदसलूकी कर रहे हैं। यहां तक की दबंग पुलिसकर्मी के साथ काली गलौज भी कर रहे हैं।
एक वायरल वीडियो में लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के चारबाग इलाके का बताया जा रहा है। जहां राजाजीपुरम स्टैंड पर दबंग ने पुलिस के साथ मारपीट की। वीडियो में एक युवक पुलिस को लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है। इसकी साथ ही कुछ युवक पुलिस को इधर-उधर खींच रहे हैं। काली टी-शर्ट में नज़र आ रहे युवक ने जाते हुए पुलिसकर्मी को पीछे से लात मारी और उसके बाद मारने के लिए भी पुलिसकर्मी के पीछे भी भागा।
दबंग युवक की पहचान की जा रहीं हैं………..
जब दबंग युवक पुलिसकर्मी को मारने के लिए उनके पीछे गया, तभी आस-पास के लोगों ने उसे रोक लिया। युवक टी-शर्ट पर फिजिक्स वाल्लाह लिखा हुआ नज़र आ रहा है। इसी के जरिए दबंग की पहचान की जा रही है। इसके बाद युवक के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएंगी। पीड़ित पुलिसकर्मी की भी तलाश की जा रही है। इस मामले को लेकर कैसरबाग एसीपी रत्नेश ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है, जिस पर एक्शन लिया जा रहा है।
पुलिसकर्मी के साथ जिस वक्त बदसलूकी की गई, इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है। और कार्यवाही की जा रही है। अब दबंगी युवक और पुलिसकर्मी की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिसकर्मी के साथ यह बदसलूकी क्यों की गई? यह जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें – बीजेपी के कार्यकर्ताओं से बोले केजरीवाल, मैं अगर चुनाव हार गया, तो तेरा क्या होगा?