कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए सख्त निर्देश
कानून-व्यवस्था की समीक्षा और आगामी त्योहारों की तैयारी पर जोर
रिपोर्ट : अखिलेश द्विवेदी : कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा की और आगामी त्योहारों जैसे महाशिवरात्रि, होली, और ईद-उल-फितर के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में महिलाओं के लिए सुनहरा मौका: ड्रोन से खेती कर होगी मोटी कमाई
पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान

अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान
पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा करते हुए इन बिंदुओं पर दिया विशेष जोर :
– लंबित विवेचनाओं का निस्तारण: लंबित मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
– गुंडा, गैंगेस्टर, और गो-तस्करी पर कार्रवाई: इन अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान, सत्यापन, और निरोधात्मक कार्रवाई पर जोर दिया गया।
– मादक पदार्थों और शराब की तस्करी की रोकथाम: तस्करी की गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए।
– महिला अपराधों की समीक्षा: अपहृत महिलाओं की शीघ्र बरामदगी के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
– चोरी और नकबजनी की घटनाओं का अनावरण: इन घटनाओं की त्वरित जांच और अपराधियों की पहचान पर जोर दिया गया।
अभियानों की समीक्षा और निर्देश
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी, और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में महिलाओं के लिए सुनहरा मौका: ड्रोन से खेती कर होगी मोटी कमाई