कूड़े में मानव सिर मिला, पुलिस अन्य अंगों की तलाश में जुटी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बरामद किए गए सिर पर चोट के अलावा खून के धब्बे मिले हैं। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है की हत्या उसके बरामद होने के 24 घंटे के अंदर ही हो गई होगी। लेकिन हत्या के सही समय का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांच के बाद ही लग सकेगा। पुलिस ने कुत्ते के दस्ते की मदद से शव के अन्य अंगों का पता लगाने की कोशिश की है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार कोलकाता (पश्चिम बंगाल )।

कोलकाता के टॉली इलाके में कूड़े के ढेर में एक मानव सिर पाया गया हैं। इस बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए संदेह जताया हैं कि फिर किसी महिला का हो सकता है। जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच की हो। पुलिस ने फिलहाल पूरा शव या शव के अन्य अंगों को बरामद नहीं किया गया है। और उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें – यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन को मलिहाबाद तहसील से भेजा नोटिस, राजभवन ने जताई कड़ी आपत्ति।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने गोल्फ ग्रीन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राम रोड पर एक प्लास्टिक बैग में मानव सिर रखा हुआ पाया गया है। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि दक्षिण उपनगर संभाग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय लोगों थानों के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस नेे मानव सिर को जांच के लिए सिर को एम आर बांगुर अस्पताल भेजा है।

पुलिस उपयुक्त विदिशा कलिता ने मौके पर मुआयना करने के बाद कहा है कि कूड़े के ढेर से एक मानव अंग बरामद किया गया है। उन्होंने कहा है कि शरीर किसी अंगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस सूत्र ने बताया है कि मामले का पता लगाने के लिए पीड़ित की पहचान किया जाना काफी अहम है। पुलिस हमलावर की पहचान को लेकर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देख रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद किए गए सिर पर चोट के निशान के अलावा ख़ून के धब्बे मिले हैं। उन्होंने कहा है कि इससे पता चलता है कि हत्या उसके बरामद होने के 12 घंटे के अंदर ही की गई होगी।

पुलिस ने कुत्ते के दस्ते की सहायता से शव के अन्य अंगों का पता लगाने की कोशिश की है। फलस्वरुप यह खोजी कुत्ते द्वारा पुलिस को सिर मिलने के स्थान से आधा किलोमीटर दूर स्थित एक अपार्टमेंट तक ले गए। इसके बाद जांचकर्ता व अपार्टमेंट में करीब डेढ़ घंटे तक वहां रहने वाले लोगों और कर्मचारियों से पूछताछ की है। अपार्टमेंट के गेट पर दो पुलिस कांस्टेबल को लगाया गया है। जिससे आने जाने वाले लोगों के गतिविधियों को नज़र रखी जा सके। कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 95 के पार्षद तपन दास गुप्ता ने कहा है कि लोगों से एक प्लास्टिक बैग में मानव अंग होने की सूचना मिलने पर मैं मौके पर पहुंचा और इसके बाद मैंने गोल्फ ग्रीन पुलिस थाने को इस बारे में सूचित किया।

यह भी पढ़ें – जज ने मामला निपटाने के लिए मांगे 5 लाख रुपये, पिता का आरोप, बेटे की मौत से सदमे में परिवार।