कोटवा पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश।
घर में आर्थिक तंगी से भोलू परेशान रहा करता था। मामा के अनुसार, घर में तंगी के कारण वह स्कूल भी कम ही जाया करता था। बीती रात को भोलू घर से निकला, लेकिन वापस नहीं आया। सुबह जब पड़ोसी टहल रहे थे। इस समय घर के बगल में नीम के पेड़ से शव को लटकते हुए देखा गया है। मृतक की माता निशा देवी की मौत पहले ही हो चुकी है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार कोटवा, बिहार।
सारनाथ के सराय मोहना चौथी अंतर्गत कोटवा मैं एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने युवक को नीम के पेड़ से लटकते हुए देखा।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के मामा मनोज ने बताया है कि भोलू गोंड (18 वर्ष) विद्या विहार इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र था। इसके साथ ही वह मज़दूरी का कार्य भी करता था।
मामा के अनुसार, घर में आर्थिक तंगी से भोलू परेशान रहा करता था। इसकी वजह से भोलू स्कूल भी कम ही जाया करता था।
बीतीं रात को भोलू घर से निकला था। लेकिन वापस घर नहीं आया। सुबह जब पड़ोसी टहल रहे थे, इस समय घर के बगल में नीम के पेड़ से शव को लटकते हुए देखा गया है।
मृतक की माता निशा देवी की मौत पहले ही हो चुकी है। जिस कारण मृतक अपने दो बहनों के साथ अपने नाना रामप्रसाद के यहां रहा करता था।
बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। पिता महावीर घर से बाहर किसी आश्रम में रहते हैं। थाना प्रभारी ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें – संभल हिंसा के पीछे आईएसआई और अलकायदा, खुफिया इनपुट से खलबली, जांच का दायरा बढ़ा।