रुपईडीहा में धूमधाम से निकली खाटू श्याम निशान शोभा यात्रा, 491 निशानों को श्रद्धालुओं ने नानपारा श्याम मंदिर में किया अर्पित… देखें Video
श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम
रिपोर्ट : संतोष शुक्ला : बहराइच। भारत-नेपाल सीमा से सटे नगर पंचायत रुपईडीहा में भव्य खाटू श्याम निशान शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भक्ति भाव के साथ यह शोभायात्रा सुबह धर्मशाला से निकली और पूरे जोश के साथ खाटू श्याम धाम, नानपारा के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें : बहराइच महोत्सव में सांस्कृतिक रंगों की छटा, सूफी बैंड की प्रस्तुति ने बांधा समा
शोभायात्रा में मारवाड़ी और कसौधन समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था प्रकट की। इस दौरान 491 निशान श्रद्धालुओं द्वारा लेकर निकाले गए, जिनमें 35 चांदी के निशान शामिल थे। शोभायात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग 927 से होते हुए खाटू श्याम मंदिर, नानपारा पहुंची, जहां भक्तों ने निशान श्याम बाबा को अर्पित किए।
नाचते-गाते श्रद्धालुओं ने किया बाबा को समर्पित

यात्रा में शामिल भक्तों का जोश देखने लायक था। पूरे मार्ग में “जय श्री श्याम” और “श्याम बाबा की जय” के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।
नगर के गणमान्य लोग भी हुए शामिल
इस भव्य आयोजन में नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य, चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. अश्विनी कुमार वैश्य, निर्मला गुप्ता, विष्णु गुप्ता, कमल गुप्ता, शुभम गुप्ता, अनमोल गुप्ता, माही गुप्ता, रज्जू वैश्य, पंखुड़ी गुप्ता, रतन अग्रवाल, विजय कुमार मित्तल, राजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल (डब्बू), संजय वर्मा, केसरी प्रसाद सोनी (गज्जू) और बृज नरेश श्रीवास्तव सहित हजारों श्रद्धालु एवं समाजसेवी शामिल रहे।
हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ 20 किलोमीटर पैदल चलकर निशान अर्पित किया।
सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी… देखें Video👇
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा दद्दन सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मी तैनात रहे। महिला एवं पुरुष सुरक्षाकर्मियों ने भी यात्रा के साथ चलते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी।
हर साल उमड़ता है भक्ति का सैलाब
खाटू श्याम बाबा में अपार श्रद्धा रखने वाले भक्त हर साल रुपईडीहा से 20 किलोमीटर दूर स्थित नानपारा मंदिर तक निशान यात्रा निकालते हैं। इस साल भी यह यात्रा शांति, भक्ति और उल्लास के साथ पूरी हुई।
यह भी पढ़ें : बहराइच महोत्सव में सांस्कृतिक रंगों की छटा, सूफी बैंड की प्रस्तुति ने बांधा समा