थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 01 वांछित हत्या अभियुक्त को किया गया गिरफ़्तार, क़ब्ज़े से अवैध शस्त्र बरामद।
थाना बुढ़ाना पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई है कि उपरोक्त घटना कार्य करने वाला अभियुक्त पुलिस से छिपाने के उद्देश्य से बसाना मिल के पीछे वासी गेट के पास ईख के खेत में छुपा हुआ है। सूचना थाना बढ़ाना पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ईख के क्षेत्र की घेराबंदी की गई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।
थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 वांछित हत्या अभियुक्त को किया गया है गिरफ़्तार, क़ब्ज़े से 01 पिट्ठू बैग जिसमें आलाकत्ल 01 छूरी और अवैध शस्त्र बरामद किए गए………..
जनपद मुज़फ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह के निकट पर्यवेक्षक और थाना प्रभारी बुढ़ाना श्री आनंद देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस की भसाना मील के पीछे बस्सी गेट के पास बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान हत्या के अभियोग में वांछित 01 हत्या अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया है।
अभियुक्त के क़ब्ज़े से 01 पिट्ठू बैग जिसमें आलाकत्ल 01 छूरी और अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। गिरफ़्तार, घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ़्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें – खीरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मैगलगंज थाना क्षेत्र से तीन वारंटी अपराधी गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण…………….
अभियुक्त द्वारा ग्राम शाहडब्बर निवासी अमित की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इसके संबंध में मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पर मु0अ0सं0 – 66/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी।
थाना बुढ़ाना पुलिस को मुखबिर के पास से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटना कार्य करने वाला अभियुक्त पुलिस से छिपने के उद्देश्य से बसाना मील के पीछे बस्सी गेट के पास ईख के खेत में छुपा हुआ है। सूचना थाना बुढ़ाना टीम द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अभी उसको फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गई परंतु बदमाश पर चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सुक्ष्म फायरिंग की गई है, जिसमें वह बदमाश घायल हो गया हैं।
घायल, गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम व पता…………….
- छविंद्र उर्फ मच्छर पुत्र दलमीरा निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर ।
बरामदगी किया गया सामान…………
- 01 पिट्ठू बैग जिसमें आलाकत्ल 01 छूरी
- 01 तमंचा मय 01 खोखा, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम………..
- निरी0 श्री धर्मवीर सिंह थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 ललित कसाना थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 सुरेंद्र राव थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 संदीप कुमार थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 आशीष चौधरी थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- है0का0 93 संजय थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- है0का0 640 निवेश कुमार थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 285 मोहित कुमार थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 1377 नकुल सांगवान थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 1401 आकाश कुमार थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 183 पुष्पेंद्र सिंह थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
यह भी पढ़ें – फतेहपुर में पंचायत सहायक का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी से लटका मिला, परिजनों में मचा कोहराम।