थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सप्लायर/विक्रेता अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ़्तार।
गिरफ़्तार अभियुक्त के क़ब्ज़े से अवैध शस्त्रों का विक्रय सप्लाई करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर बड़ौत रोड से बडकता पुलिया के पास एक गिरफ़्तार किया गया है। अभियुक्त गिरफ़्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 74 / 2025 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।
जनपद मुज़फ्फरनगर में अवैध शस्त्रों का निर्माण, विक्रय, सप्लाई करने वाले अभियुक्त गण की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाएं जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेंद्र पाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना श्री आनंददेव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23/02/2025 को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों का विक्रय, सप्लाई करने वाले 01 अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर बड़ौत रोड से बडकता पुलिया के पास से गिरफ़्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें – प्रयागराज महाकुंभ 2025: आस्था, परंपरा और सुव्यवस्था का अद्भुत संगम
गिरफ्तार अभियुक्त के क़ब्ज़े से अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। अभियुक्त की गिरफ़्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 74 / 2025 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

….((अभियुक्त गण के क़ब्ज़े से बरामदगी किया गया सामान))……
गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम व पता……
मयंक कुमार उर्फ सागर पुत्र रविंद्र कुमार निवासी गांव नसीरपुर थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर…. हाल निवासी कृष्णापुरी कस्बा व थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
बरामदगी किया गया सामान……
- 04 अवैध तमंचे 315 बोर………
- 01 अवैध तमंचा 12 बोर……….
- 02 जिंदा कारतूस 315 बोर………
- 02 जिंदा कारतूस 12 बोर…………
- 01 कारतूस (मिस) 12 बोर………….
गिरफ़्तार करने वाली टीम……
- उ0नि0 श्री ललित कसाना थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 231 गजेंद्र सिंह थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
- का0 701 हरीश पाल सिंह थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
यह भी पढ़ें – लखीमपुर खीरी में लगा 7 दिवसीय मेला: श्रद्धा और उल्लास का दिखा संगम… देखें Video