केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम को लिखा पत्र।
अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या बाहुल्य वाले विकास खंडी में शामिल राजगढ़, जमालपुर, नारायणपुर तथा अहरौरा तथा चुनार नगर पालिका जैसे क्षेत्र इसी पोस्टमार्टम हाउस के अंतर्गत आते हैं। वह इन्हीं पर निर्भर है। इसके बंद हो जाने से क्षेत्रीय जनमानस को बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार उत्तर प्रदेश।
केंद्रीय राज्य मंत्री व ज़िले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर चुनार के पोस्टमार्टम हाउस को संचालित करने की मांग की है।
उन्होंने कहां है कि इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर ने 5 दिसंबर 2024 को पत्र लिखकर विकासखंड नारायणपुर के चुनार में स्थित पोस्टमार्टम हाउस (चीरघर ) को बंद करने का आदेश जारी किया है।
उन्होंने कहा है कि इसके बंद हो जाने से उनके संसदीय क्षेत्र के पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बाहुल्य वाले विकास खंडी में शामिल राजगढ़, जमालपुर, नारायणपुर, सीखड़, पटेहरा, अहरौरा तथा चुनार नगर पालिका जैसे क्षेत्र इसी पोस्टमार्टम हाउस के अंतर्गत आते हैं। वह इन्हीं पर निर्भर है।
इसके बंद हो जाने से क्षेत्र जनमानस को बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इस पोस्टमार्टम हाउस को तत्काल प्रभाव से बंद करने के स्थान पर मानक के अनुसार संसाधनों से पूर्ण कराकर जनहित में संचालित करने का निर्देश देने का कष्ट करें।
यह भी पढ़ें –एनकाउंटर के डर से अंकित पहाड़ी ने किया शहर कोतवाली बिजनौर में सरेंडर।