कांवड़ लेकर जाने वाले रूटों को सीसीटीवी कैमरों और आईपी कैमरों से लेंस किया गया
लगभग 2000 पुलिसकर्मी कावड़ यात्रा में लगाए गए हैं, इसके अलावा कांवड़ रोड पर कांवड़ियों के भेष में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम ऐडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। कावड़ यात्रा को सफलतापूर्वक सफल कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कावड़ रूटों को सीसीटीवी कैमरों और आईपी कैमरों से लैस कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के मोटा महादेव मंदिर और कांवड़ रोड पर लगभग 6000 कैमरे लगाए गए हैं। करीब 2000 पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रा में लगाए गए हैं। इसके अलावा कावड़ रोडो पर कांवरियों के भेष में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी पर गलत बयान बाजी पर चुनाव आयोग ने चेताया कहा भविष्य में रहे सतर्क
महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को है। जिसको लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, पीलीभीत, रामपुर सहित कई जिलों के कावड़ यात्री पैदल हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर लगातार बढ़ रहे हैं। भारी संख्या में कांवरियों के जत्थे लगातार बम बम भोले के जय घोष के साथ आगे बढ़ रहे हैं। कांवड़ियों को कोई दिक्कत ना हो और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चकबंदी कर दी है। सीसीटीवी और आईपी कैमरें लगाए गए हैं।
कावड़ यात्रियों की सुरक्षा में 9 सीओ, 11 इंस्पेक्टर, 120 दरोगा, 1050 सिपाही, 150 महिला सिपाही, 500 होमगार्ड, एक कंपनी पीएसी और सीआरपीएफ की बटालियन को तैनात किया गया है। मोटा महादेव मंदिर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ रुट पर पुलिस लगातार ग्रस्त कर रही है। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस मामले में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है, कि कावड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
सीसीटीवी और आईपी कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। जिसमें देखा गया है कि जनपद बिजनौर के मोटा महादेव,धर्मपरिवर्तन बाईपास व भूतपूरी रामगंगा पुल और भूतपूरी तिराहे पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था इतनी चक चौबंद है, कि किसी भी कांवड़ती को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो पा रही है। पुलिस प्रशासन दिन-रात पूरी मेहनत के साथ कांवण यात्रा को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटा हुआ है। पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की हर संभव मदद करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी पर गलत बयान बाजी पर चुनाव आयोग ने चेताया कहा भविष्य में रहे सतर्क