काशी स्टेशन के फुटपाथ से चार बच्चों का अपहरण, मचा हड़कंप।
सोनभद्र और आजमगढ़ से आए दो परिवार वाराणसी में पत्ते बेचने का काम करते हैं, और रात को काशी रेलवे स्टेशन के वाराणसी के फुटपाथ पर सोते हैं। दोनों परिवारों के बच्चे अपने माता-पिता के बीच सोए थे। दोनों परिवारों के सदस्य सोकर उठे तो पाया कि उनके पास सोए हुए चारों बच्चे लापता थे।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। आदमपुर थाना अंतर्गत काशी रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर सो रहे परिवारों के चार मासूमों का अपहरण हो गया। जिससे हड़कंप मच गया।
बच्चे अपने माता-पिता के बीच सो रहे थे। सुबह उठने पर परिवार के लोगों ने बच्चों को गायब पाया।
यह भी पढ़ें – 13 वर्षीय नाबालिक के साथ दरिंदगी, केस दर्ज़ दोनों आरोपी गिरफ्तार।
गायब बच्चों की उनके माता-पिता ने रिपोर्ट दर्ज़ कराई, और तत्काल उनकी तलाश शुरू की गई है।
जब आप-पास कोई सुराग नहीं मिला तो, पुलिस को सूचना भी दी गई।
पुलिस इस मामले की जांच के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
लापता बच्चों में तीन लड़के और एक लड़की शामिल है। बताया गया है कि सोनभद्र और आजमगढ़ से आए दो परिवार वाराणसी में पत्ते बेचने का काम करते हैं।
रात को वह सभी परिवारजन काशी रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर सोते हैं।
यह भी पढ़ें –राजस्व महा अभियान 3.0 का आयोजन, 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगा।
बुधवार की रात भोजन के बाद दोनों परिवारों ने फुटपाथ पर विश्राम किया था।
दोनों परिवारों के बच्चे अपने माता-पिता के बीच सोए हुए थे।
रात में एक महिला की नींद खुली, लेकिन उस समय बच्चे वहीं मौजूद थे।
सुबह जब दोनों परिवारों के सदस्य सोकर उठे तो पाया कि उनके पास सोए चारों बच्चे लापता थे।
आसपास की इलाके में तलाश के बावजूद बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। काशी रेलवे स्टेशन, आदमपुर आस-पास के मोहल्लों में भी पूछताछ की गई। लेकिन बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकीं।