कानपुर में 13 साल के बच्चे की हत्या, कुकर्म के बाद पेचकस से किए थे 40 वार, शव कुएं में फेंका।

दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है की हत्या में सरिया का प्रयोग भी किया गया। हत्या के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए आगरा एक्सप्रेस वे के पास यूपीडा के जमीन पर बनी पुराने कुएं में जहां शव को फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी, पेचकस, अवैध हथियार और कारतूस बरामद कर लिए हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार कानपुर (उत्तर प्रदेश )।

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के बिल्हौर तहसील स्थित अरौल में कुछ दिन पहले 13 साल के बच्चे की दो युवकों ने निर्मम हत्या कर दी थी।

पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी युवकों को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपियों ने हत्या और कुकर्म के पीछे की जो कहानी बताई है, वह हैरान कर देने वाली है।

दोनों ही आरोपियों नज़र अली उर्फ हुसैनी और अज़हर अली उर्फ अज्जू ने पुलिस को बताया है कि रमज़ान के चलते वह अपनी पत्नी और महिला मित्र से शारीरिक संबंध नहीं बना पा रहे थे।

यह भी पढ़ें – एसएसबी “डी” समवाय ठूठीबारी द्वारा विद्यार्थियों के लिए योग सत्र का हुआ आयोजन

इसलिए उन्होंने किशोर को अपना निशाना बनाया और कुकर्म किया। जब किशोर ने मामले की जानकारी पुलिस को देने की बात कही, तो दोनों ने पहले रस्सी से उसका गला कसा, और फिर पेचकस से 40 से अधिक वार किए।

दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि हत्या करने में सरिया का भी प्रयोग किया गया है। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए आगरा एक्सप्रेस-वे के पास यूपीडा के ज़मीन पर बने पुराने कुएं में जहां शव को फेंक दिया था।

साथ ही हत्या में प्रयोग किए गए हथियारों को झाड़ियों में छुपा दिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी, पेचकस, अवैध हथियार, कारतूस बरामद कर लिए है। कानपुर शहर में लाखों की आबादी के बीच इस मामले की चर्चा पिछले कुछ दिनों से जोरों पर है।

भले ही कमिश्नरेट पुलिस की ओर से इस मामले में तेजी दिखाते हुए अरौल पुलिस की टीम ने दोनों ही आरोपियों नज़र अली उर्फ हुसैनी व अज़हर अली और अज्जू को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।

मगर आरोपियों ने जिस तरह वारदात को अंजाम दिया उसको सोच कर ही लोगों की रूह कांप उठती है।

किशोर अपने परिवार का लाडला था। वह घर का सबसे छोटा बच्चा था। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिए। पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि अब पुलिस की ओर से इस मामले में तेज़ी से पैरवी करते हुए आरोपियों को ऐसी सज़ा दिलाई जाएंगी जो एक नज़ीर बनेंगी।

यह भी पढ़ें – श्री श्री रविशंकर हुए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कला के मुरीद, बोले “सच में तुम रेत के जादूगर हो”